Rourkela News: राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट के एकल वर्ग में बालेश्वर के मयन और सुंदरगढ़ की गीताश्री डे चैंपियन

Rourkela News: बीजू पटनायक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित हुआ. इसमें 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 14, 2025 11:14 PM

Rourkela News: ओडिशा बैडमिंटन संघ (ओएसबीए) और राउरकेला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में पानपोष स्थित बीजू पटनायक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 राज्य स्तरीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न हो गया है. इसमें राज्य के लगभग 80 खिलाड़ियों ने बालक और बालिका वर्गों में भाग लिया. टूर्नामेंट में एकल, युगल और मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले हुए.

कोरापुट के आयुष और संबलपुर की असबिका को मिश्रित युगल वर्ग का खिताब

बालक एकल वर्ग में बालेश्वर के मयन भारद्वाज ने जीत हासिल की, जबकि खुर्दा के सौम्यजीत साहू उपविजेता रहे. बालिकाओं के एकल वर्ग में सुंदरगढ़ की गीताश्री डे ने खिताब जीता, जबकि भद्रक की जेसिका साहू उपविजेता रहीं. मिश्रित युगल वर्ग में कोरापुट के आयुष त्रिपाठी और संबलपुर की असबिका मिश्रा ने जीत हासिल की. संबलपुर के जयकृष्ण गार्डिया और खुर्दा की आध्या पाढ़ी उपविजेता रहीं. बालकों के युगल वर्ग में बलांगीर के दिव्य केजरीवाल और जयेश अग्रवाल ने जीत हासिल की, जबकि मयूरभंज के श्रेयस जेना और ढेंकनाल के शुभकेतन मल्लिक उपविजेता रहे. बालिकाओं के युगल वर्ग में रायगड़ा की श्विटी प्रिया प्रधान और खुर्दा की आध्या पाढ़ी विजेता रहीं, भद्रक की जेसिका साहू और गंजाम की सोफिया पाढ़ी उपविजेता रहीं. 12, 13 और 14 सितंबर को तीन दिनों तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रावणी नाइक और आलोक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल मौजूद थे. टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी विजय कुमार बाग, टूर्नामेंट पर्यवेक्षक विनोद पंडा, टूर्नामेंट निदेशक सुदीप्त बिशोई, शुभम नाइक, कार्यकारी सचिव शैलेंद्र चौधरी और जय प्रकाश सिंह, सुंदरगढ़ बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव प्रदीप्त भोई, ओएसबीए के तकनीकी पर्यवेक्षक लक्ष्मीपति नंदा मुख्य मंच पर उपस्थित थे.

बरगढ़ को ताइक्वांडो स्कूल गेम्स में मिले तीन पदक

बड़बिल (क्योंझर) में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में राज्य के 25 जिलों के कुल 356 प्रतियोगियों ने भाग लिया था. इनमें से बरगढ़ जिले के तीन प्रतियोगियों ने कोच विजय कुमार भोई के नेतृत्व में भाग लिया और बरगढ़ जिले का नाम रोशन किया. अनन्या दास ने अंडर-14 बालिका वर्ग में रजत पदक, सागर मेहर ने अंडर-14 बालक वर्ग में रजत पदक और रोहित माझी ने अंडर-17 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. कोच विजय कुमार भोई के अनुसार, स्वर्ण पदक विजेता रोहित माझी अगले महीने कोहिमा, नागालैंड में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. संघ के अध्यक्ष नवकिशोर पाणिग्रही, उपाध्यक्ष आशुतोष रथ, श्रेया मिश्रा एवं बरगढ़वासियों ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है