Bhubaneswar News: ओमफेड डेयरी के किसानों को दूध पर प्रति लीटर तीन रुपये अतिरिक्त मिलेंगे

Bhubaneswar News: विश्व दुग्ध दिवस पर लोक सेवा भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई घोषणाएं कीं.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 1, 2025 11:44 PM

Bhubaneswar News: विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर रविवार को लोक सेवा भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओमफेड (ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ) से जुड़े डेयरी किसानों के लिए दूध खरीद मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की. मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, रविवार से ही दूग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर दूध पर तीन रुपये अतिरिक्त मिलेंगे और अतिरिक्त लागत का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

राज्यभर के 2.5 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार की इस घोषणा से राज्य भर के करीब 2.5 लाख डेयरी किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. इसी कार्यक्रम में सीएम माझी ने एक अनुकंपा सहायता योजना की शुरुआत की, जिसके तहत डेयरी किसान की असामयिक मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी. राज्य के विजन पर प्रकाश डालते हुए माझी ने कहा कि ओडिशा का लक्ष्य दूध उत्पादन में एक आदर्श राज्य बनना है. अगले पांच वर्षों में राज्य के दूध उत्पादन को दोगुना करने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कामधेनु योजना शुरू की है, जिसके तहत डेयरी किसानों को नये मवेशी शेड (गोशाला) स्थापित करने के लिए 70 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. एक समानांतर कदम में, सरकार ने देवताओं के अनुष्ठानों में उपयोग के लिए पुरी में जगन्नाथ मंदिर को 30 लाख मीट्रिक टन ओमफेड घी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

ओमफेड दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ेगी

इसके अलावा, उपभोक्ताओं के लिए ओमफेड दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जायेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से चार रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव था, लेकिन सरकार दो रुपये की सब्सिडी देगी, जबकि शेष दो रुपये उपभोक्ताओं को देने होंगे.

वित्त वर्ष 2023-24 में 26,40,000 मीट्रिक टन दूध का उत्पादन हुआ

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, मत्स्य एवं पशु संपदा विकास तथा विधि विभाग के मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में ओडिशा में लगभग 26,40,000 मीट्रिक टन दूध का उत्पादन हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हम दूध उत्पादन बढ़ाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस विभाग पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमने अगले पांच वर्षों में राज्य में दूध उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है