Jharsuguda News: झारसुगुड़ा का नया जिलाध्यक्ष कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने वाला होगा : शोभा ओझा

Jharsuguda News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शोभा ओझा ने झारसुगुड़ा का दौरा किया. उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार साझा किये.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 3, 2025 11:51 PM

Jharsuguda News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शोभा ओझा ने झारसुगुड़ा दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेसा ऐसा जिलाध्यक्ष बनायेगी, जो घर-घर कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचायेगा. इसके लिए सभी पैमानों को पूरा किया जायेगा.

संगठन को मजबूत बनाने के लिए सृजन अभियान शुरू करेंगे

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में झारसुगुड़ा जिला के लिए एआइसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों अहमदाबाद में हुए एआइसीसी अधिवेशन में निर्णय लिया था कि कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने व कांग्रेस की विचारधारा को नीचले स्तर तक ले जाने एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए सृजन अभियान शुरू करेंगे. इसके तहत सबसे पहले गुजरात के बाद मध्यप्रदेश व हरियाणा में प्रयास किया गया था और अब तीसरे चरण में ओडिशा, झारखंड, पंजाब व उत्तराखंड में चल रहा है. इसके लिए एआइसीसी ने झारसुगुड़ा जिले का पर्यवेक्षक मुझे नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे यहां एक सप्ताह रह कर जिले के पांच ब्लॉक, तीनों नगरपालिका व गांव-गांव तक जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर बात करेंगी. उनके साथ अन्य सहयोगी पर्यवेक्षकों में सानखेमुंडी के विधायक रमेश जेना, पीसीसी की पर्यवेक्षक सस्मिता पंडा व गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रहीं अमिता बिश्वाल मौजूद थीं. इस अवसर सानखेमुंडी के विधायक रमेश जेना ने कहा कि जिला अध्यक्ष का चुनाव व संगठन को मजबूत बनाने के लिए राहुल गांधी के निर्देश पर ओडिशा में 35 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो राज्य के सभी जिलों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे.

संगठन सृजन कार्यक्रम में सदस्यों को कार्यकर्ताओं की सहमति से चुना जायेगा

शोभा ओझा ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के सदस्यों का चयन जमीनी स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सहमति से होगा, न की किसी नेता की सिफारिश से. हमें ऐसे अध्यक्ष का चयन करना है, जो घर-घर तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने के साथ सभी को साथ लेकर चले. कांग्रेस का मूल विचार है समाज के अंतिम व्यक्ति तक ताकत देना. हर वर्ग के लोगों को लेकर चलना. झारसुगुड़ा जिला एक औद्योगिक जिला है. यहां नाना प्रकार की समस्याएं हैं. उनके समाधान के लिए सबसे पहले हमें संगठन को मजबूत कर एक ऐसा अध्यक्ष चुनना है, जो उक्त सभी समस्याओं को लेकर सरकार से लोगों के हित में लड़ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है