Rourkela News: सेल कर्मचारियों को मिलेगा 29,500 रुपये बोनस, सीटू 24 को करेगा विरोध प्रदर्शन

Rourkela News: सेल प्रबंधन ने एकतरफा फैसले में कर्मचारियों को 29,500 रुपये, ट्रेनी को 23,600 रुपये बोनस देने की घोषणा की है

By BIPIN KUMAR YADAV | September 22, 2025 11:44 PM

Rourkela News: सेल प्रबंधन ने इस बार नियमित कर्मचारियों के लिए 29,500 रुपये तथा ट्रेनीज के लिए 23,600 रुपये बोनस राशि निर्धारित की है. यह राशि 23 सितंबर (मंगलवार) काे कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट कर दी जायेगी. गत शनिवार को नयी दिल्ली में एनजेसीएस यूनियन व सेल प्रबंधन के बीच बोनस को लेकर मीटिंग हुई थी. इसमें यूनियनों ने 40,500 रुपये बोनस राशि तय करने की मांग रखी थी. लेकिन प्रबंधन के सहमत नहीं होने से बैठक बेनतीजा रही थी. इसके बाद प्रबंधन की ओर से इस बार भी अपनी द्वारा निर्धारित राशि सेल कर्मचारियों के खाते में डाले जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी.

दो सालों से एकतरफा निर्णय लेता रहा है प्रबंधन

वर्ष 2022 में कर्मचारियों को सर्वाधिक 40,500 रुपये बोनस मिलने के बाद वर्ष 2023 व 2024 में एनजेसीएस यूनियन व सेल प्रबंधन के बीच बाेनस की राशि पर सहमति नहीं बनी थी. तभी से सेल प्रबंधन अपनी ओर से निर्धारित राशि कर्मचारियों के खाते में डालता रहा है. इन दो वर्षों में एनजेसीएस यूनियनों ने 40,500 रुपये से अधिक बोनस की मांग की थी. लेकिन प्रबंधन के साथ सहमति नहीं बनने पर प्रबंधन की ओर से 2023 में करीब 23, 000 रुपये तथा 2024 में 26,000 रुपये अपनी ओर से निर्धारित कर कर्मचारियों के खाते में डाल दिये गये थे.

सीटू ने इंटक, बीएमएस व एचएमएस काे ठहराया जिम्मेदार

इस बार बोनस की कम राशि मिलने के लिए सीटू ने इंटक, बीएमएस व एचएमएस को जिम्मेदार ठहराया है. सीटू के वरिष्ठ नेता बसंत नायक ने कहा कि प्रबंधन ने इस वर्ष भी बिना किसी समझौते के बोनस राशि मनमाने ढंग से भेजी है. 8 फरवरी 2023 को इंटक, बीएमएस और एचएमएस द्वारा बहुमत के आधार पर पुराने बोनस समझौते के अनुसार गणना किये जाने के कारण ही ऐसा हुआ है.

24 को सेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

इसके विरोध में सीटू ने 24 सितंबर को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक सेल प्रबंधन के खिलाफ अखिल भारतीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है