Bhubaneswar News: जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर लागू की जायेंगी सभी योजनाएं : धर्मेंद्र प्रधान
Bhubaneswar News: अनुगूल में एमसीएल परियोजना की आरपीडीएसी और डीएमएफ बैठक की केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अध्यक्षता की.
Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुगूल जिला मुख्यालय के सम्मेलन हॉल में महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड परियोजना की 15वीं रिहैबिलिटेशन एंड पेरिफेरी डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी ( आरपीडीएसी) और जिला डीएमएफ ट्रस्ट बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. पहली बैठक में एमसीएल और जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने और गरीबों के हित में कार्य करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं, जिला डीएमएफ ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में विकास और कल्याणकारी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया.
पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास में निवेश और कार्यों की समीक्षा हुई
बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, आधारभूत संरचना, पर्यावरण संरक्षण और परिवहन जैसे क्षेत्रों में निवेश और उन्नत कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि अनुगूल के तालचेर और छेंडीपदा ब्लॉकों से लगभग 100 मिलियन मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन हो रहा है. इस वर्ष 125 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोयले की निकासी के लिए भूमि अधिग्रहण और स्थानीय हितों की सुरक्षा के स्पष्ट दिशा-निर्देश आरपीडीएसी तय करता है.
जनता की सुविधा के अनुरूप भूमि अधिग्रहण किया जायेगा
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनता की सुविधा और अधिकारों के अनुरूप भूमि अधिग्रहण किया जायेगा. प्रभावित लोगों को अधिक लाभ और उचित मुआवजा प्रदान किया जायेगा. इसके लिए कोल इंडिया द्वारा संभावित सहायता की भी व्यवस्था की गयी है. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण, कृत्रिम वन्यजीव आवास और वन्यजीव सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत तालचर पवित्र मोहन मेडिकल कॉलेज के लिए 1,600 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाने पर कोल इंडिया का धन्यवाद किया. बैठक में ढेंकानाल सांसद रुद्र नारायण पाणी, अनुगूल, छेंडीपदा और तालचेर विधायक, जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक व एमसीएल अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
