Rourkela News: राउरकेला से कोलकाता व भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा बंद, आक्रोश
Rourkela News: राउरकेला हवाई अड्डा से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा 28 जुलाई से निलंबित हैं. इससे शहरवासियों में रोष है.
Rourkela News: गणेश पूजा से शहर में फेस्टिव सीजन शुरू हो जायेगा. इसके बाद सितंबर महीने में दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली से लेकर छठ पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन इस फेस्टिव सीजन में शहर से विमान सेवाएं पुन: शुरू हाे सकेगी या नहीं, इस पर संशय बरकरार है.
एक सितंबर से विमान सेवा शुरू होने को लेकर भी संशय
राउरकेला से भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए हवाई सेवाएं वर्तमान स्थगित हैं. लेकिन एक सूत्र ने बताया है कि एलायंस एयर सितंबर से सप्ताह में दो दिन हवाई सेवाएं प्रदान करेगी. लेकिन साथ ही यह आशंका भी बलवती हो रही है कि हवाई सेवाएं वास्तव में सितंबर से शुरू होंगी. इस आशंका का कारण यह है कि शहर में अस्त-व्यस्त विमान सेवा को लेकर विमान सेवा प्रदाता कंपनी पहले से ही बदनाम रही है. जानकारी के अनुसार, राउरकेला से भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए उड़ान सेवाएं 28 जुलाई से निलंबित हैं. पहले यह सेवा 15 अगस्त तक निलंबित थीं, लेकिन बाद में इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया. शहरवासियों को अभी भी उड़ान सेवाओं के रद्द होने का कारण पता नहीं चल पाया है. आरोप है कि हवाई अड्डा के अधिकारी भी लोगों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं.
2023 में राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए शुरू हुई थी विमान सेवा
वर्ष 2023 में जब राउरकेला से उड़ान सेवा शुरू हुई थी, तो शहरवासियों में खुशी थी. राउरकेला से रोजाना 40 से 45 यात्री भुवनेश्वर की यात्रा करते थे. इसी तरह 20 से 25 लोग कोलकाता की यात्रा करते थे. लेकिन जब मौसम खराब होता था, तो उड़ान सेवा रद्द कर दी जाती थी. इसके बाद धीरे-धीरे उड़ान बार-बार रद्द होने से शहरवासियों में असंतोष देखा गया. अब इस कंपनी के अधिकारियों ने 28 जुलाई से 31 अगस्त तक उड़ान सेवा रद्द कर दी है. वैसे कंपनी की ओर से सितंबर से सप्ताह में दो दिन विमान सेवा प्रदान करने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. जिससे शहर लोगों के बीच यह चर्चा है कि क्या राउरकेला हवाई अड्डे से सितंबर से सप्ताह में दो बार उड़ान संचालित होगी भी या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
