Rourkela News: उत्सव रुट्स-7.0 में एनआइटीआर की टीम का रहा उम्दा प्रदर्शन

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में रूट्स 7.0 और स्पिक मैके का आयोजन हुआ. इसमें एनआइटीआर टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 22, 2025 11:42 PM

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला का साहित्यिक व सांस्कृतिक उत्सव, रूट्स 7.0 में हर कला के लिए एक मंच, हर दिल के लिए एक रोशनी विषय पर केंद्रित कई कार्यक्रम आयोजित हुए. छात्र गतिविधि केंद्र (एसएसी), एनआइटी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ संचिता चौधरी और उनकी टीम के भावपूर्ण गजल से हुई.

विविध प्रकार के कार्यक्रम, कार्यशालाएं और प्रदर्शन हुए

प्रो प्रतीक खत्री, प्रो अद्याशा अमंता (उपाध्यक्ष, एलसीएस, एसएसी-एनआइटीआर) और प्रो. रचना सेहरावत (पीआइसी, स्पिक मैके-एनआइटीआर) द्वारा रूट्स 7.0 और स्पिक मैके एनआइटीआर क्लब टीम के सदस्यों के साथ मिलकर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विविध प्रकार के कार्यक्रम, कार्यशालाएं और प्रदर्शन हुए, जिनमें एनआइटीआर समुदाय की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ. इसमें कला और अभिव्यक्ति विषय पर फन्नी द्वारा इंकाहा कला कार्यशाला, सुंदरम सिंह राजपूत द्वारा छायांकन सत्र, बोलचाल और कहानी सुनाना, सौम्या तिवारी द्वारा काव्यात्मक कहानी सुनाना, श्रीपर्णा तरफदार द्वारा अनस्क्रिप्टेड और द ग्रेट यपनिंग आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं प्रदर्शन और नृत्य विषय पर राजस्मिता कर द्वारा ग्रूव्स और नृत्य कार्यशाला, ओएमसी द्वारा स्ट्राइड विद स्टाइल, माइक ड्रॉप, कॉमेडी आवर ने सभी का मन माेह लिया. जबकि मन और रहस्य विषय पर क्विज़टोपिया, द क्रिप्टिक लाइब्रेरी, एस्केप रूम और स्पीच डिटेक्टिव, म्यूजिकल नाइट्स, डीएनबी म्यूजिकल नाइट, यूफोनी लाइव, हार्टबीट्स लाइव ने समां बांध दिया. एनआइटी की ओर से सभी कलाकारों, कहानीकारों, कलाकारों, समन्वयकों, स्वयंसेवकों और उत्साही दर्शकों को रूट्स 7.0 को एक शानदार सफलता बनाने के लिए आभार जताया गया है.

एनआइटी राउरकेला को पूर्व छात्रों ने 16 लाख रुपये दान किये

एनआइटी राउरकेला 1999 बैच के छात्रों ने एनआइटी राउरकेला विकास निधि (एनआइटीआर-डीएफ) में 16 लाख रुपये दान किया है. यह तीन वर्षों में दान की जाने वाले एक करोड़ रुपये की राशि की पहली किस्त है. एनआइटी ने इसके लिए पूर्व छात्रों का आभार जताया है. एनआइटी राउरकेला की ओर से कहा गया है कि पूर्व छात्र, उद्योग और अंतरराष्ट्रीय संबंध केंद्र (एआइआइआर) के माध्यम से किया गया यह विचारशील भाव, अपने संस्थान के साथ उनके अटूट बंधन और उसकी निरंतर प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उनका सहयोग संस्थान के अनुसंधान और नवाचार के बुनियादी ढांचे, स्थिरता के प्रयासों और संकाय, शिक्षा जगत और उद्योग के बीच सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. संस्थान अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किये गये इस सार्थक दान की सराहना करता है और एनआइटीआर-डीएफ के लक्ष्य को साकार करने के लिए अपने पूर्व छात्र समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है