Rourkela News: सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेंद्र बेहरा के आठ ठिकानों पर विजिलेंस छापा
Rourkela News: आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के आठ ठिकानों पर छापेमारी की.
Rourkela News: अनुगूल जिले में सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेंद्र बेहरा के छेंड स्थित आवास सहित राज्य के आठ ठिकानों पर विजिलेंस ने सोमवार को एक साथ छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. विजिलेंस ने भुवनेश्वर, राउरकेला, सुंदरगढ़, अनुगूल और गंजाम जिले में आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. ओडिशा सतर्कता विभाग ने सुंदरगढ़ के विशेष न्यायाधीश द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम में तीन डीएसपी, 10 निरीक्षक, चार एएसआइ और अन्य सहायक कर्मचारी तलाशी में जुटे हैं.
इन स्थानों पर की गयी छापेमारी
(1) सुंदरगढ़, सुंदरगढ़ जिले में स्थित तीन मंजिला इमारत(2) एम/20, छेंड, गोपबंधु नगर, फेज-2 राउरकेला स्थित दो मंजिला इमारत(3) फ्लैट संख्या 403, ऑरविल्ला-1, फेज-3, कुराकिया, भुवनेश्वर(4) फ्लैट संख्या 402, ऑरविल्ला-1, फेज-3, कुराकिया, भुवनेश्वर.
(5) रंझाली गांव, पुरुषोत्तमपुर थाना, गंजाम जिला.(6) अलादिगांव, पुरुषोत्तमपुर, बेहरासाही, गंजाम जिला(7) 3आरए/1 सिंचाई कॉलोनी, अनुगूल में उनका आवासीय सरकारी क्वार्टर(8) सुरेंद्र बेहरा का सिंचाई प्रभाग, अनुगूल में कार्यालय
सुंदरगढ़ में पोस्टेड थे, उस समय भी उठे थे सवाल
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में घिरे अनुगूल सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र बेहरा के ठिकानों से विजिलेंस की टीम सभी कागजात खंगाल रही है. सुंदरगढ़ स्थित उनके घर में सुरेंद्र बेहरा की बड़ी बहन और पत्नी रहती हैं. सुरेंद्र बेहरा 2016 से 2022 तक सुंदरगढ़ आइटीडीए में सहायक कार्यकारी अभियंता के पद पर तैनात थे. उस समय उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. आरोप थे कि उन्होंने सभी विभागीय कार्यों का खुद ही ठेका ले लिया और कई पुराने कार्यों को चूना लगाकर नया काम दिखाकर करोड़ों रुपये का बिल बनाकर हड़प लिया. मामले ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं. यहां तक कि आरटीआइ कार्यकर्ता सुशीलु गुप्ता ने भूख हड़ताल भी की थी. इसके बाद जांच के दौरान ही तत्कालीन जिलाधिकारी निखिल पवन कल्याण का तबादला हो गया था. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है और जब्ती व संपत्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
