Rourkela News: मां समलेश्वरी की पूजा कर संपूर्ण मानव जाति के कल्याण का मांगा आशीर्वाद

Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने नयी दिल्ली में नुआखाई व गुरुग्राम में करम उत्सव में हिस्सा लिया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 14, 2025 11:13 PM

Rourkela News: पश्चिमी ओडिशा के महापर्व नुआखाई रविवार को देश की राजधानी नयी दिल्ली में भी इसे बड़े धूमधाम से मनाया गया. नयी दिल्ली के पंडारा पार्क परिसर में मेलन परिवार की ओर से आयोजित नुआखाई पर्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जबकि रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती विशिष्ट अतिथि थे.

समाज को एकता का संदेश देता है नुआखाई पर्व

इस अवसर पर विधायक तांती ने कहा कि नुआखाई एक ऐसा महान पर्व है, जो समाज को एकता का संदेश देता है. जहां एकता है, वहां सफलता है. उन्होंने उपस्थित युवाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए मां समलेश्वरी से आशीर्वाद मांगा. इसके अलावा विधायक दुर्गाचरण तांती ने हरियाणा के गुरुग्राम में रहनेवाले लोगों द्वारा आयोजित करम उत्सव में भी मुख्य अतिथि के तौर पर योगदान दिया. उन्होंने इस पर्व पर प्रकृति/पृथ्वी की पूजा के महत्व को याद करते हुए कहा कि मानव समाज में प्रकृति का योगदान अद्वितीय है और सभी मनुष्यों के लिए प्रकृति की पूजा करना आवश्यक है. शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किये.

बिरमित्रपुर. लाक्षेघर समाज के नुआखाई भेंटघाट में जुटे तीन विधानसभा के विधायक

बिरमित्रपुर लाक्षेघर समाज की ओर से नुआखाई भेंटघाट समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. देवगढ़ विधायक रोमांच रंजन बिस्वाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. वहीं बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की और रेंगाली विधायक सुदर्शन हरिपाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान समलेश्वरी मंदिर में तीन विधायकों रोहित जोसेफ तिर्की, देवगढ़ विधायक रोमांच रंजन बिस्वाल, रेंगाली विधायक सुदर्शन हरिपाल ने पूजा-अर्चना की. पूर्व पार्षद जगदीश अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. उन्होंने विधायक को पुष्प और प्रसाद भेंट किया. तीनों विधायकों ने समलेश्वरी मां के दर्शन किये. उन्होंने बिरमित्रपुर के लोगों की खुशहाली के लिए मां से प्रार्थना की. इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ आंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. अतिरिक्त तहसीलदार ज्योति रंजन बाग, उपाध्यक्ष निवेदिता बागे, सुदर्शन दीप, प्रफुल्ल सुनानी ने भी डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर रोहित जोसेफ तिर्की ने कहा कि नुआखाई हमारे समाज में एकता लाती है. यह हमारे समाज की ताकत है. नुआखाई पश्चिमी ओडिशा का प्रमुख पर्व है. इस अवसर पर संबलपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है