Jharsuguda News: दो साल पहले बने तेलन नदी ब्रिज पर हर तीन-चार माह में उभर आते हैं गड्ढे, स्थायी समाधान की मांग

Jharsuguda News: राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर कोलाबीरी में स्थित तेलन नदी पर नवनिर्मित ब्रिज पर बार-बार गड्ढे उभर रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 25, 2025 10:46 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर कोलाबीरी में स्थित तेलन नदी पर नवनिर्मित ब्रिज पर बार-बार गड्ढे उभर रहे हैं. जिससे ब्रिज के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर स्थित उक्त ब्रिज पर हर 3-4 महीने में गड्ढे उभर आते हैं. वहीं विभाग केवल खानापूर्ति कर अस्थायी रूप से गड्ढों की मरम्मत कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है. इसके स्थायी समाधान के लिए विभाग कदम नहीं उठा रहा है.

लोगों ने की निर्माणकार्य घटिया स्तर का होने की शिकायत

जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पहले उक्त ब्रिज का निर्माण ओरऐंट ठेका कंपनी द्वारा किया गया था. ब्रिज के निर्माण के समय ही कोलाबीरा के निवासियों ने निर्माणकार्य घटिया स्तर का होने की शिकायतें भी लगातार की थी. मगर इस पर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ध्यान नहीं दिया. वहीं अब हर 3-4 महीने में ब्रिज में गड्ढे बन जाते हैं. गत 15 दिनों के अंदर ही उक्त ब्रिज में चार-पांच स्थानों में गड्ढा हो गया. दो दिन पूर्व ही उक्त ठेका संस्था ने इसकी मरम्मत की थी.

जिलास्तरीय जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

ब्रिज को लेकर कोलाबीरा के लोगों ने जिलास्तरीय जनसुनवाई में दो बार शिकायत दर्ज करवाई थी. सब कुछ जानने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. अंचल के वकील आशीष कुमार साहू ने नाराजगी जताते हुए ब्रिज निर्माण करने वाली ठेका संस्था व विभागीय अधिकारियों के विरोध में कार्रवाई करने की मांग करने के साथ ही उक्त ब्रिज की स्थायी तौर पर मरम्मत करने की मांग की है. अंचल के युवा नेता सुशील कुमार पुरोहित सहित कई अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से पुनः: उक्त ब्रिज के संबंध में शिकायत की है. इस पर त्वरित कार्रवाई कि मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है