Jharsuguda News: पीएम मोदी झारसुगुड़ा से देंगे 1700 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की साैगात

Jharsuguda News: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं. वे अमलीपाली में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 26, 2025 11:51 PM

Jharsuguda News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा के अमलीपाली में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही वे राज्य में रेलवे के विकास के लिए 1700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

ब्रह्मपुर से सूरत के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी

इस दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के सूरत (उधना) के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह सेवा ओडिशा और गुजरात के बीच सामाजिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगी. खासकर ब्रह्मपुर और गंजाम जिले के श्रमिकों व निम्न-मध्यम वर्गीय यात्रियों के लिए यह सेवा लाभकारी सिद्ध होगी. प्रधानमंत्री तीन महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

संबलपुर में रेलवे फ्लाइओवर की रखेंगे आधारशिला

वे संबलपुर शहर-सल मार्ग पर रेलवे फ्लाइओवर की आधारशिला रखेंगे. 273 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करेगी, जिससे कोयला और खनिज पदार्थों का परिवहन सुगम होगा. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री दो रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें पहली परियोजना कोरापुट-बैगुड़ा रेल लाइन के 34 किलोमीटर लंबे दोहरीकरण कार्य की है, जिस पर 481 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इससे कृषि उत्पादों और खनिजों का परिवहन आसान होगा. दूसरी परियोजना मानाकार-कोरापुट-गोरापुर रेल लाइन के 82 किलोमीटर लंबे दोहरीकरण की है, जिस पर 946 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इससे बेलाडिला खदान से लौह अयस्क देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित इस्पात कारखानों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शुक्रवार को झारसुगुड़ा पहुंचकर सभा स्थल और तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.

एसपीजी ने प्रधानमंत्री के काफिले को लेकर किया रिहर्सल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने शुक्रवार को शहर में प्रधानमंत्री के काफिले का रिहर्सल किया. यह रिहर्सल एयरपोर्ट से सभास्थल तक के पूरे रास्ते पर किया गया. एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे. इस रिहर्सल का उद्देश्य प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को रोकना था. दो बार के सफल रिहर्सल के बाद रास्ते में जो भी कमियां पायी गयीं, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया गया. अब शहर में प्रधानमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का झारसुगुड़ा दौरा शनिवार को है और प्रशासन उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है