Jharsuguda News: पीएम मोदी 27 को आ सकते हैं झारसुगुड़ा, युवाओं के लिए हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं
Jharsuguda News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को झारसुगुड़ा का दौरा कर सकते हैं.
Jharsuguda News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन वे झारसुगुड़ा का भी दौरा कर सकते हैं. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल झारसुगुड़ा पहुंचे तथा प्रधानमंत्री के सभा स्थल का जायजा लिया. श्री सामल ने कहा कि आगामी 27 को प्रधानमंत्री का ओडिशा के अनुगूल में युवा समावेश का कार्यक्रम निर्धारित है.
मौसम खराब होने के कारण अनुगूल दौरा हो सकता है रद्द
मनमोहन सामल ने कहा कि मौसम विभाग कि सूचना के अनुसार उस दिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण ओडिशा में मौसम खराब रहने की आशंका है. ऐसे में उनका अनुगूल दौरा रद्द हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह समावेश झारसुगुड़ा में कराने की बात हो रही है. इसका कारण है कि झारसुगुड़ा राज्य का सीमावर्ती जिला है और इससे छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य जुड़े है. समावेश के लिए इन राज्यों से भी बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हो सकेंगे. लिहाजा झारसुगुड़ा को चुना गया है. रात तक प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना व समय तय हो सकता है.
देर रात तक स्थिति स्पष्ट होने की है सूचना
श्री सामल ने बताया कि उस दिन प्रधानमंत्री युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री युवाओं के लिए हमेशा से कुछ ना कुछ करते रहते हैं, जो देश कि आबादी का 72 प्रतिशत हैं. जिन्हें इस दौरे से लाभ मिल सकता है. झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि संभावित प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रधानमंत्री का ओडिशा के अनुगूल का दौरा को रद्द किया गया है. वहीं उसकी जगह अब इसे झारसुगुड़ा में किये जाने का तैयारी है. हमें आशा है कि मां समलेश्वरी व बाबा झाड़ेश्वर के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री का दौरा 27 सितंबर को झारसुगुड़ा में होगा. रात तक इसके लिए विधिवत सूचना मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए राज्य अध्यक्ष श्री सामल व संगठन मंत्री सहित अन्य नेताओं ने रविवार शाम संध्या झारसुगुड़ा के अमलीपाली स्थित मैदान का निरीक्षण किया है. जहां सभा होनी है. इस अवसर पर भाजपा के अन्य नेतागण सहित जिलास्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल बदलने के लिए पीएमओ से अनुमति मांगी
ओडिशा सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का स्थल ब्रह्मपुर से बदलकर झारसुगुड़ा करने का केंद्र को प्रस्ताव दिया है. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पत्रकारों से बातचीत में पुजारी ने कहा कि ब्रह्मपुर में कार्यक्रम स्थल तैयार कर लिया गया है, लेकिन मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए इसमें बदलाव करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए झारसुगुड़ा को वैकल्पिक स्थल के रूप में चुना है और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से अनुमति मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
