Rourkela News:छेंड कॉलोनी में साफ-सफाई के बहाने सोना के जेवरात ले भागे उचक्के

Rourkela News: छेंड कॉलोनी में साफ-सफाई के बहाने एक महिला के सोना के गहने लेकर दो उचक्के फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 24, 2025 12:07 AM

Rourkela News: छेंड आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने घर में घुसकर गहनों की साफ-सफाई के बहाने लाखों रुपये के सोना के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना दिन के साढ़े 12 बजे की है. बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है.

घर में बेटे के साथ अकेली थी पीड़िता

जानकारी के अनुसार, छेंड के एलसीआर-165 निवासी राजेंद्र रथ के घर में पत्नी मंजुश्री और उनका बेटा मौजूद थे. राजेंद्र बाहर थे. इसी समय बाइक सवार दो युवक पहुंचे तथा खुद का परिचय किसी उजाला नामक कंपनी के कर्मचारी के तौर पर देते हुए गहनों की साफ-सफाई की बात कही. महिला उनकी बातों में आ गयी और चांदी के गहने लेकर आयी, जिसे साफ कर दोनों ने लौटा दिये. बकौल मंजुश्री उन लोगों ने कोई रसायन उन्हें दिया, जिसके बाद वे एक तरह से बेसुध हो गयीं. जिसके बाद उन दोनों ने मंजुश्री के गहनों को उतारा और लेकर फरार हो गये.

शाम को थाना पहुंची शिकायत

पीड़िता ने इस बारे में अपने पति राजेंद्र रथ को जानकारी दी. जिसके बाद शाम में थाना को इसकी सूचना दी गयी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जिस इलाके में वारदात हुई, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा आदि नहीं दिखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सम्मोहित कर घटना को अंजाम दिया

इस तरह की वारदातें पहले भी शहर में हो चुकी हैं, जिसमें उचक्के लोगों को शिकार बनाने के लिए सम्मोहित करने के बाद लूट को अंजाम देते हैं. यह मामला भी उसी तरह का लग रहा है. पुलिस अन्य वारदातों के साथ इसका मिलान कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है