Sambalpur News: ‘साइक्लोथॉन-पैडल फॉर आवर संबलपुर’ में शहर को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

Sambalpur News: मारवाड़ी युवा मंच और एसएमसी के ‘साइक्लोथॉन-पैडल फॉर आवर संबलपुर’ में शहरवासियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 9, 2025 12:11 AM

Sambalpur News: संबलपुर शहर में सैकड़ों साइकिल चालकों ने ‘साइक्लोथॉन-पैडल फॉर आवर संबलपुर’ कार्यक्रम में भाग लिया. ‘स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा संबलपुर’ की थीम पर आयोजित इस विशाल साइकिल रैली में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक तथा सभी वर्ग के नागरिकों ने एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट होकर भाग लिया.

समलेश्वरी मंदिर परिसर से शुरू हुई रैली

यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच, संबलपुर, खेतराजपुर, नवचेतना, शक्ति, उदय स्टार्स, और संबलपुर महानगर निगम के सहयोग से आयोजित किया गया. रैली सुबह 6:30 बजे ऐतिहासिक मां समलेश्वरी मंदिर परिसर से शुरू होकर कचहरी चौक, जेल चौक, लक्ष्मी टॉकीज चौक, मोदीपाड़ा, रेलवे स्टेशन, खेतराजपुर, बड़ाबाजार होते हुए पुनः समलेश्वरी मंदिर में समाप्त हुई. प्रारंभ में ओडिशा सरकार के पंचायती राज और पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक, रेंगाली के पूर्व विधायक नाउरी नायक, संबलपुर जिलापाल सिद्धेश्वर बलराम बोंडर, पुलिस अधीक्षक मुकेश भामू, संबलपुर महानगर निगम के आयुक्त रेहान खत्री, ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पराग अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव प्रतीक अग्रवाल, संबलपुर की सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं संयोजक ने बतौर अतिथि इस साइकिल रैली को हरी झंडी दिखायी.

900 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिल चलायी

लगभग 900 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक शहर में साइकिल चलायी, जिसमें पर्यावरण जागरुकता और नागरिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया. इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य संबलपुर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा रखने के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना था. पराग अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे साइक्लोथॉन का पांचवां वर्ष है और हम संबलपुर के लोगों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. इस आयोजन की सफलता स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच संबलपुर के अध्यक्ष रितेश मित्तल, खेतराजपुर के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, नवचेतना की अध्यक्ष रीना भालोटीया, शक्ति की अध्यक्ष निशा अग्रवाल, उदय स्टार्स के निवर्तमान अध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल, संयोजक शुभम अग्रवाल, केशव गर्ग, नीलम सराफ, राखी भालोटीया अभिषेक अग्रवाल आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है