Jharsuguda News: शांति समिति की बैठक में निर्बाध बिजली, पेयजल आपूर्ति व सड़क मरम्मत को कदम उठाने के निर्देश
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सलाह दी गयी.
Jharsuguda News: दुर्गापूजा में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने, सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने तथा झारसुगुड़ा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील जिलाधीश कुणाल मोतीराम चव्हाण और पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुंडाला रेड्डी राघवेंद्र ने की है. दोनों अधिकारी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. जिलाधीश श्री चव्हाण ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) ब्रजबंधु भोई, अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई, उप-जिलाधीश सव्यसाची पांडा एवं तीनों जिलों की सभी पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
पूजा के दौरान यातायात नियंत्रण पर जोर
बैठक में पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, प्राथमिक उपचार आदि विषयों पर चर्चा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये. इसी प्रकार, समितियों को पूजा पंडालों में सुरक्षा संबंधी सभी कदम उठाने की सलाह दी गयी. बैठक में पूजा समितियों को बिजली कनेक्शन का नियमानुसार उपयोग करने के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गयी. बैठक में पूजा के दौरान यातायात नियंत्रण पर जोर दिया गया. पूजा समितियों को बिजली कनेक्शन और अन्य अनुमति के लिए आवश्यक लाइसेंस के लिए उपायुक्त कार्यालय में खोली गयी एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से आवेदन करने की सलाह दी गयी. शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे उत्कल कॉन्टिनेंटल, मनमोहन स्कूल, मालगोदाम, पुराना बस स्टैंड और सरबहाल में पार्किंग लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी गयी. सभी पूजा समितियों को पुरुष और महिला स्वयंसेवकों को तैनात करने के लिए कहा गया है. पूजा के दौरान विभिन्न नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
तीन व पांच अक्तूबर को विसर्जन उत्सव
बैठक में निर्णय लिया गया कि विसर्जन उत्सव तीन और पांच अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा. ऊंची आवाज वाले लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है. पूजा समितियों को असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूजा मंडपों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गयी है. समितियों को पूजा मंडपों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए कूड़ेदान उपलब्ध कराने की सलाह दी गयी है. तीर-कमान, आतिशबाजी आदि चलाते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न कराने का निर्देश
बैठक में झारसुगुड़ा शहर, बेलपहाड़ और ब्रजराजनगर पूर्वांचल तथा विभिन्न प्रखंडों में पूजा के दौरान स्ट्रीट लाइट, पेयजल और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिये. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न कराने को कहा गया. शांति समिति की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, सभी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, जिले के सभी थाना प्रभारी और पूजा समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
