Bhubaneswar News: उत्कल विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे बाहरी लोगों को निकाला गया

Bhubaneswar News: उत्कल विश्वविद्यालय में सोमवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार चला कर छात्रावास में रह रहे बाहरी लोगों को निकाला गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 9, 2025 12:10 AM

Bhubaneswar News: उत्कल विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपने लड़कों के छात्रावासों से बाहरी लोगों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान शुरू किया. इस अभियान को ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया है. सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुए इस अभियान में हॉस्टल नंबर 1, 2, 3 और 5 से बाहरी लोगों को खाली कराया गया, जहां लंबे समय से गैर-छात्र रह रहे थे.

पांच एसीपी, चार आइआइसी और 13 एसआइ ने संभाली सुरक्षा की कमान

विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर पुलिस बल, छात्रावास अधीक्षक और वरिष्ठ संकाय सदस्य संयुक्त रूप से इस कार्रवाई में शामिल हुए. परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी, ताकि कार्रवाई शांति और बिना किसी टकराव के पूरी हो सके. अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया, जिसमें पांच एसीपी, चार आइआइसी और 13 एसआइ शामिल थे. जोन-5 एसीपी विश्वरंजन सेनापति को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.

150 से अधिक कमरे में रह रहे थे बाहरी लोग, सामान जब्त

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 150 से अधिक कमरे बाहरी लोगों से भरे हुए पाये, जिनमें से कई का संबंध बाहरी राजनीतिक संगठनों से होने की आशंका जतायी गयी. गैर-छात्रों का सामान, जिसमें कपड़े और निजी वस्तुएं शामिल थीं, जब्त कर बाहर कर दिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी अनधिकृत लोगों को बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब छात्रावास की सुविधाएं केवल नामांकित छात्रों के लिए ही आरक्षित रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य परिसर में अनुशासन बहाल करना और यह सुनिश्चित करना है कि छात्रावास अपनी मूल भूमिका निभाएं, यानी विश्वविद्यालय के छात्रों को सुरक्षित और उपयुक्त आवास उपलब्ध कराना है.

बरगढ़ : गांधी चौक से हटा अतिक्रमण, शहर का होगा सौंदर्यीकरण

बरगढ़ जिला प्रशासन लोगों की सुविधा को देखते हुए बरगढ़ टाउन को सुंदर बनाने और ड्रेन निर्माण के उद्देश्य से गांधी चौक पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहा है. लेकिन कुछ लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन टाटा पावर को राहत देने जैसा काम कर रहा है. जबकि अतिक्रमण हटाने के लिए टाटा पावर की कार्रवाई को भी चिह्नित किया है, तो उसको क्यों नहीं तोड़ा गया. बरगढ़ नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी देवानंद साहू ने आरोपों पर कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार कर दिया, हालांकि कहा कि आपको पता करके बताता हूं. मौके पर बतौर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अतिरिक्त तहसीलदार (डीएसआर, अताबीरा) अंकित पंडा तैनात रहे. उन्होंने कहा कि सोमवार को जिला प्रशासन, नगरपालिका परिषद और राजस्व विभाग के अधिकारी सहित पुलिस की उपस्थिति में रोड साइड के अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया. सोमवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या छह बजे तक गांधी चौक पर अतिक्रमण करनेवाले लगभग सभी दुकान व मकान हटा दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है