Bhubaneswar News: नुआपाड़ा में उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे
Bhubaneswar News: नुआपाड़ा में उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ कराने की घोषणा इसीआइ ने की है.
Bhubaneswar News: ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही आयोजित किये जायेंगे. चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की संभावना जतायी है. चुनावों के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए आयोग ने बिहार, नुआपाड़ा समेत अन्य राज्यों में 470 अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है. इनमें 320 आइएएस, 60 आइपीएस और 90 अन्य अधिकारी शामिल हैं, जो सामान्य, पुलिस और व्यय नियंत्रण की जिम्मेदारी निभायेंगे.
नुआपाड़ा विधायक राजेंद्र ढोलकिया का आठ सितंबर को हो गया था निधन
चुनाव आयोग ने यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 324 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20बी के तहत लिया है. पर्यवेक्षकों को निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव करवाने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है. वे चुनाव प्रक्रिया के सभी चरणों में आयोग के नियंत्रण और अनुशासन के अधीन काम करेंगे. नुआपाड़ा उपचुनाव बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक राजेंद्र ढोलकिया के देहांत के कारण जरूरी हो गया है. 69 वर्षीय राजेंद्र ढोलकिया का आठ सितंबर को चेन्नई में गुर्दे की बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया था. उपचुनाव छह महीने के भीतर आयोजित होना अनिवार्य है. वर्तमान में नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चल रहा है, जो नौ अक्टूबर को पूरा होने के बाद नयी सूची जारी की जायेगी. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) आरएस गोपालन के अनुसार, नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 36 शहरी क्षेत्रों में और 322 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,48,256 मतदाता हैं, जिनमें से 1,22,103 पुरुष, 1,26,132 महिलाएं और 21 तृतीय लिंग मतदाता हैं.
कांग्रेस ने नुआपाड़ा उपचुनाव में जीत किया दावा, कहा-ब्लूप्रिंट तैयार
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने नुआपाड़ा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव में विजय हासिल करेंगे. दास ने कहा कि पिछले चुनाव में घासीराम माझी को 50 हजार वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शरत पटनायक को 15 हजार वोट प्राप्त हुए थे. यह कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक है. बीजद ने 62 हजार वोट पाकर चुनाव जीता था, लेकिन इस बार हमारे खाते में 65 हजार से अधिक वोट सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि उपचुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस ने अपना वार रूम सक्रिय कर दिया है. नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को छह जोन में विभाजित कर छह कमेटियां गठित की गयी हैं. दास ने कहा कि वे स्वयं आगामी 5 और 6 अक्तूबर को नुआपाड़ा का दौरा करेंगे और चुनावी रणनीति की निगरानी करेंगे. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि इस चुनाव में संगठन और मतदाताओं के बीच मजबूत तालमेल बनाकर पार्टी सीट अपने नाम करेगी.नुआपाड़ा उपचुनाव में बीजद की बड़ी जीत होगी : प्रमिला मलिक
बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक ने दावा किया है कि नुआपाड़ा उपचुनाव में उनकी पार्टी पिछले आम चुनाव की तुलना में और भी अधिक अंतर से जीत दर्ज करेगी. मलिक ने स्पष्ट किया कि नुआपाड़ा बीजद का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीजद जिस किसी को भी उम्मीदवार बनायेगी, वह बीजद के दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया से अधिक अंतर से विजयी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
