ओडिशा विधानसभा में फिर से उठा नव दास हत्या कांड मामला, प्रतिपक्ष ने पूछा जांच कब तक पूरी होगी सरकार स्पष्ट करे

इस संबंध में मुख्यमंत्री व राज्य के गृह राज्य मंत्री के बयान में कोई तालमेल नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में एक बात कह रहे हैं, जबकि गृह राज्य मंत्री दूसरी बात.

By Prabhat Khabar | March 16, 2023 10:19 AM

विधानसभा में बुधवार को एक बार फिर नव दास हत्या मामला उठाया गया. नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र ने मामले की जांच पर सवाल उठाया. कहा कि राज्य सरकार यह स्पष्ट करे कि जांच कब तक समाप्त होगी. शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए श्री मिश्र ने कहा कि नव दास की हत्या की घटना को 45 दिन बीत चुके हैं. डेढ़ महीने बाद भी स्पष्ट नहीं हो सका कि हत्या का कारण क्या था और इसके पीछे कौन था. इतने दिनों बाद भी राज्य की जनता हत्या के कारण व साजिश के पीछे कौन हैं इसको लेकर संदेह में है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री व राज्य के गृह राज्य मंत्री के बयान में कोई तालमेल नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में एक बात कह रहे हैं, जबकि गृह राज्य मंत्री दूसरी बात. इसलिए इस मामले की जांच की प्रक्रिया कब पूरी होगी इस संबंध में राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.

फाइव टी क्या सबसे ऊपर है : जय नारायण मिश्र

भुवनेश्वर. पहले भी सदन में फाइव टी को लेकर सवाल दागने वाले प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने आज फिर इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या फाइव टी की कोई जवाबदेही नहीं है. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि जब उन्होंने विधानसभा में यह प्रश्न किया था कि क्या यह एक विभाग है या फिर कुछ और है. तब सरकारी पार्टी के सचेतक ने कहा था कि फाइव टी एक विचारधारा है. श्री मिश्र ने कहा कि यदि यह विचारधारा है

तब सरकारी पार्टी के सचेतक ने कहा था कि फाइव टी एक विचारधारा है. श्री मिश्र ने कहा कि यदि यह विचारधारा है, तब इसे विचारधारा या फिलॉसफी के आधार पर रहने में कोई समस्या नहीं है. लेकिन समस्या यह है कि यदि फाइव टी एक विचारधारा है, तो सभी विभागों की मालिक यह कैसे हो गयी है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी की जवाबदेही है, लेकिन फाइव टी किसने पास जवाबदेह है. क्या फाइव टी सबसे ऊपर है.

Next Article

Exit mobile version