Bhubaneswar News: युवा नशे की लत से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें : मोहन माझी
Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में नमो युवा दौड़ की शुरुआत करते हुए माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री का नशा मुक्त भारत का आह्वान युवाओं को जागरुक करेगा.
Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को राज्य के युवाओं से किसी भी प्रकार की लत से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे. भुवनेश्वर में नमो युवा दौड़ की शुरुआत करते हुए माझी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नशा मुक्त भारत का आह्वान युवाओं को जागरुक करेगा. मुख्यमंत्री ने नमो युवा दौड़ को शुरू करते हुए नशामुक्त राष्ट्र का संदेश दिया.
मेक इंडिया व डिजिटल इंडिया से देश आत्मनिर्भरता के पथ पर
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों ने देश की अनेक समस्याओं का समाधान किया है. गरीबी अब अपने न्यूनतम स्तर पर है. हम हर गांव तक बिजली और पेयजल पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाएं देश को आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे ले जा रही हैं. माझी ने युवाओं से शराब, धूम्रपान या नशे की लत से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यह न केवल एक व्यक्ति को बर्बाद करता है बल्कि परिवारों को भी नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि नशे की लत पढ़ाई में असफलता, स्वास्थ्य पर बुरा असर और आपराधिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा देती है. नशे में डूबा युवा अपने माता-पिता के सपनों को चकनाचूर कर समाज और देश के लिए बोझ बन जाता है. माझी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का नकारात्मक उपयोग करने के बजाय इसका पूरा उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें.
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दिखायी हरी झंडीकलिंगा स्टेडियम से ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के तहत एक विशाल रन को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हरी झंडी दिखायी. कलिंगा स्टेडियम से जनता मैदान तक आयोजित इस मैराथन में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, युवाओं और कई नेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े और समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया. जनता मैदान में इस दौड़ का समापन हुआ और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को भाजयुमो राज्य युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पंडा, राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सूर्यवंशी सूरज, फिल्म अभिनेता सिद्धांत महापात्र तथा सव्यसाची मिश्रा ने पुरस्कार प्रदान किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
