Rourkela News: मुशायरा और कवि सम्मेलन में देर रात तक गूंजती रहीं तालियां

Rourkela News: पानपोष एकता कमेटी की ओर से जामिया कॉलोनी में मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. देर रात तक महफिल सजी.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 18, 2025 11:20 PM

Rourkela News: जामिया कॉलोनी में रविवार की देर रात तक मुशायरा और कवि सम्मेलन की महफिल सजी रही. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर तालियों और वाह-वाह के साथ शायरों और कवियों का उत्साह बढ़ाया. कमेटी के तत्वाधान में रविवार की शाम जामिया कॉलोनी ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था. रविवार की शाम 6:00 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ. राजगंगपुर विधायक डॉ राजन एक्का ने शमा रोशन कर जलसे का आगाज किया.

अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वालों को किया सम्मानित

विधायक शारदा प्रसाद नायक ने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहकर जलसे की तारीफ की और कौमी एकता के लिए ऐसे आयोजनों को बेहद जरूरी बताया. दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करने वाला यह कदम है. कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. इनमें रघुनाथपाली थाना प्रभारी राजेंद्र स्वांई सहित एजाज अहमद(गुड्डू सोनार), शमशेर अली को प्रमाण पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन का आगाज शायरी की सुरीली महफिल से हुआ.

प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देना था उद्देश्य

मौके पर अज्म शाकिरी, डॉ अना देलहवी, रुस्तम अल्लाहाबादी, बलिया से प्रतिभा यादव, संबलपुर से नासिर फराज, राजगंगपुर से हसीब उर रहमान, राउरकेला से डॉ केके प्रजापति व मुख्तार राही जैसे मशहूर शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से महफिल को नयी ऊंचाई दी. शायरों ने हास्य, व्यंग्य और सामाजिक संदेशों से भरपूर गजलें और कविताएं पेश कर उपस्थित जनसमूह को देर रात तक बांधे रखा. तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का लोगों ने उत्साह बढ़ाया. आयोजन समिति के सदस्य सरफराज तारिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है