Rourkela News: धारदार हथियार से काटकर राजगांगपुर डाक बंगला के चपरासी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Rourkela News: राजगांगपुर डाक बंगला के चपरासी की सोमवार को एक युवक ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 18, 2025 11:27 PM

Rourkela News: राजगांगपुर शहर में सोमवार की एक युवक ने डाक बंगला के चपरासी मंगलू किसान (58) की हंसिया (कच्चा नारियल काटने वाला धरदार हथियार) से हमला कर हत्या कर दी. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुखराम ओराम (33) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुखराम झारखंड के लोहरदगा जिले के चंद्रा थाना अंतर्गत टोटो ग्राम का निवासी है तथा उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं होने की आशंका जतायी है.

युवक को पकड़ने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे राजगांगपुर थाना से सटे डाक बंगला परिसर में एक युवक घुस आया और अजीबो-गरीब हरकत करने लगा. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंचती, इससे पहले ही उसने डाक बंगला परिसर में रहने वाले चपरासी मंगलू किसान पर एक हंसिया से वार कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की, तो पाया की मंगलू की की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है, जबकि हत्यारा युवक वहीं परिसर में हाथ में हथियार लिए घूम रहा था. युवक की मानसिक हालत को देखते हुए पुलिस को उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त किया गया है. इस हथियार का इस्तेमाल आमतौर पर कच्चा नारियल (डाव) काटने के लिए किया जाता है. यह हथियार उसके पास कहां से आया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.

कंटियामुरा गांव का निवासी था मंगलू किसान

मृतक की पहचान मंगलू किसान (58) बडगांव थाना अंतर्गत कंटियामुरा गांव का रहने वाला है तथा यहां डाक बंगला में चपरासी का कार्य करता था. किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने की बात कही जा रही है. जिससे आक्रोशित होकर युवक ने मंगलू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मंगलू के हाथ, सिर तथा गले में घाव के निशान पाये गये है. जिससे लगता है कि मंगलू ने हमले को रोकने का काफी प्रयास किया होगा. इधर, पुलिस के मुताबिक हत्यारे की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही तथा बार बार बयान बदल रहा है. जिस कारण हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं है. सुंदरगढ़ से पहुंची टीम ने घटना स्थल पर जांच की. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी सुखराम को कोर्ट चालान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है