Bhubaneswar News: भाजयुमो भुवनेश्वर में ‘मोदी युवा मैराथन’ का 21 सितंबर को आयोजन करेगा
Bhubaneswar News: प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा में 21 सितंबर को मोदी युवा मैराथन का आयोजन भुवनेश्वर में होगा.
Bhubaneswar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को विशेष और यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है. इस अवसर पर पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.
मोदी युवा मैराथन में नशामुक्त भारत का संदेश देगा भाजपा युवा मोर्चा: अभिलाष पंडा
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत 21 सितंबर को राज्यस्तरीय ‘मोदी युवा मैराथन’ का आयोजन होगा. यह मैराथन सुबह 6:15 बजे कलिंगा स्टेडियम से शुरू होकर जनता मैदान तक जायेगा, जिसमें 10,000 से अधिक युवाओं के भाग लेने की संभावना है.
देशभर के 75 स्थानों पर ‘मोदी युवा मैराथन’ का किया जा रहा आयोजन
श्री पंडा ने कहा कि आज का एक बड़ा युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना भविष्य बिगाड़ रहा है. सेवा पखवाड़ा के दौरान उन्हें नशामुक्त भारत के संकल्प और अनुशासित जीवनशैली के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस उद्देश्य से देशभर के 75 स्थानों पर ‘मोदी युवा मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सात सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसका उद्घाटन श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और देश के फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने किया. प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने इस मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है. प्रेस वार्ता में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुव्रत बिस्वाल, मानस कुमार साहू और प्रदेश संयोजक चंडी प्रसाद बेहरा भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
