Rourkela News: राउरकेला में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से होगी पूजा, पंडाल तैयार
Rourkela News: स्मार्ट सिटी में विश्वकर्मा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण कार्य समेत पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. लोगों में उत्साह है.
Rourkela News: स्मार्ट सिटी में विश्वकर्मा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण कार्य समेत पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. वहीं विद्युत, जलापूर्ति, आरएनबी विभाग व महानगर निगम समेत विभिन्न कल-कारखानों में तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसके अलावा शहर के छोटे-मोटे गैराज से लेकर टैक्सी स्टैंड, ऑटोरिक्शा स्टैंड समेत राउरकेला स्टील प्लांट के अलग-अलग विभागों में भी पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.
आरएसपी समेत छोटे-बड़े कल-कारखानों में होगी पूजा
बुधवार 17 सितंबर को निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर कई स्थानों पर पंडाल का निर्माण करने के साथ-साथ मूर्ति स्थापित कर पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दूसरी ओर मूर्तिकारों के द्वारा इस बार छोटी-बड़ी मूर्ति का निर्माण भी किया गया है. राउरकेला समेत इस्पात अंचल, वेदव्यास, कलुंगा इंडस्ट्रियल एस्टेट के कल-कारखानों में खासकर स्पंज आयरन कारखाना, इंडक्शन, फर्नेस प्लांट, रोलिंग मिल समेत लेथ मशीन गैराज समेत छोटी-बड़ी इंडस्ट्री में विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कई जगहों पर बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बुधवार की सुबह पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद सेवन का भी आयोजन होगा. पूजा को लेकर मिठाइयों की दुकान, फल दुकान, पूजन सामग्री की दुकानों, सजावटी सामग्री की दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
बंडामुंडा के लोगों में दिख रहा उत्साह, पूजन सामग्री की दुकानों में रही भीड़
राउरकेला व रेलनगरी बंडामुंडा में बुधवार को निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की जायेगी. इसे लेकर शहर के बाजारों में सुबह से ही रौनक दिखी. विशेषकर पूजा सामग्री, मूर्ति और फूलों की दुकानों में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. लोग श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा की तैयारियों में जुटे नजर आये. बंडामुंडा रेलवे क्षेत्र के विभिन्न विभागों में भी पूजा की विशेष तैयारियां की गयी हैं. पीडब्लूआइ इंजीनियरिंग-1 समेत अन्य विभागों में आकर्षक पंडाल सजकर तैयार हो चुके हैं. रेलकर्मियों और स्थानीय लोगों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर खास उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
