Rourkela News: आरएसपी में 100 से अधिक पंडालों में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

Rourkela News: आरएसपी में 100 से अधिक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई. निदेशक प्रभारी समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने आशीर्वाद लिया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 18, 2025 11:51 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में बुधवार को रथों और अस्त्र-शस्त्रों तथा अनेक नगरों का निर्माण करने वाले, दिव्य शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. भगवान विश्वकर्मा की उत्कृष्ट रूप से निर्मित सुंदर प्रतिमाएं सुसज्जित पूजा पंडालों में स्थापित थीं, जो श्रद्धालुओं में भक्ति और आदर की भावना जागृत कर रही थीं. उल्लेखनीय है कि, उत्साही कर्मचारियों द्वारा इस्पात संयंत्र परिसर में 100 से अधिक पंडालों का निर्माण किया गया था.

कर्मचारियों उत्साह, उनकी रचनात्मक और अभिनव भावना की प्रशंसा की

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी सह बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के अतिरिक्त प्रभार आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम-सीएमएलओ) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत कुमार आचार्य और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात संयंत्र के अंदर कई पूजा पंडालों का दौरा किया. कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए श्री वर्मा ने उनके उत्साह के साथ-साथ उनकी रचनात्मक और अभिनव भावना की प्रशंसा की. इस अवसर पर दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवताओं के निवास के शिल्पकार, भगवान विश्वकर्मा को रचनात्मकता, कौशल और उद्योग के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है. आरएसपी जैसे प्रौद्योगिकी-केंद्रित उद्योग में इस उत्सव का विशेष महत्व है.

बंडामुंडा : पीडब्लूओडीएल विद्युत विभाग में पूजे गये भगवान विश्वकर्मा

बंडामुंडा में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से आयोजित की गयी. टीपीडब्ल्यूओडीएल के विद्युत विभाग में भव्य पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करने के साथ मशीनों और उपकरणों की पूजा की गयी. पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर टीपीडब्ल्यूओडीएल के जेइ पानू प्रधान व अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है