Rourkela News: आरएसपी की सीओबी-7 में श्रमिक विश्राम शेड सह सुरक्षा समारोह हॉल का उद्घाटन
Rourkela News: आरएसपी की सीओबी-7 परियोजना स्थल पर श्रमिक विश्राम शेड सह सुरक्षा समारोह हॉल का उद्घाटन किया गया है.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की कोक ओवन बैटरी-7 (सीओबी-7) परियोजना स्थल पर श्रम कल्याण एवं सुरक्षा संबंधी सतत प्रयासों के तहत एक श्रमिक विश्राम शेड सह सुरक्षा समारोह हॉल का उद्घाटन किया गया, आरएसपी के महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहरा ने महाप्रबंधक (परियोजना) केके पात्र की उपस्थिति में इस सुविधा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आरएसपी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जीआर दास और परियोजना प्रबंधक (एलएंडटी) गोकुलन एस उपस्थित थे.
100 फीसदी सुरक्षा अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान
श्री बेहरा ने सुरक्षा को बढ़ावा देने में एलएंडटी की पहल की सराहना की और सभी से सतर्क रहने और शून्य हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुरक्षित कार्य प्रथाओं का पालन करने का आग्रह किया. श्री पात्रा ने एलएंडटी को अब तक शून्य-दुर्घटना रिकॉर्ड बनाये रखने के लिए बधाई दी और परियोजना पूरी होने तक 100 फीसदी सुरक्षा अनुपालन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. श्री दास ने कल्याणकारी उपायों की सराहना की और श्रमिकों को विश्राम शेड का जिम्मेदारी से उपयोग करने और आरएसपी के चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी.
एक पॉकेट बुकलेट का भी विमोचन किया गया
श्री गोकुलन ने आरएसपी प्रबंधन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कार्यस्थल सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए एलएंडटी की प्रतिबद्धता दोहरायी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी इएचएस, एलएंडटी एनके धल के स्वागत भाषण और उसके बाद सुरक्षा शपथ के साथ हुई. प्रोजेक्ट इएचएस प्रशिक्षण पासपोर्ट नामक एक पॉकेट बुकलेट का भी विमोचन किया गया और उसकी प्रतियां कर्मचारियों को वितरित की गयीं. श्री धल ने आगे हॉट बॉल गेम की शुरुआत की, जो असुरक्षित व्यवहार को कम करने और सुरक्षा जागरुकता बढ़ाने की एक पहल है, जिसका शुभारंभ मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने किया. कार्यक्रम का समापन एलएंडटी के नियोजन प्रभारी दीपांकर सरकार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ. प्रशासन एवं लेखा प्रभारी सतीश पटनायक ने कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
