Bhubaneswar News: ओडिशा में छह सितंबर तक भारी बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

Bhubaneswar News: ओडिशा में छह सितंबर तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी हुआ है. सुंदरगढ़ में गरज के साथ बारिश होगी.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 3, 2025 11:56 PM

Bhubaneswar News: ओडिशा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही और इससे राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि ओडिशा में बारिश निम्न दबाव वाले क्षेत्र के कारण शुरू हुई है और संभावना है कि अगले 24 घंटे में यह क्षेत्र राज्य के पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा. आइएमडी ने कहा कि निम्न दबाव क्षेत्र के ””सुस्पष्ट”” प्रणाली में तब्दील होने के साथ ही राज्य में और अधिक वर्षा होने की संभावना है.

7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना

विभाग के अनुसार, छह सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. सुंदरगढ़, संबलपुर और झारसुगुड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा बौध, सोनपुर, बरगढ़, बलांगीर, नुआपाड़ा और कोरापुट जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश के आसार हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है, क्योंकि समुद्र काफी अशांत है. मौसम को देखते हुए आइएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश से पूरे राज्य में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई इलाकों में जलभराव की सूचना है. अधिकारियों ने बताया कि बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और बलांगीर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं.

संबलपुर और बालेश्वर में ‘डॉप्लर रडार’ प्रणाली लगेगी

आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि केंद्र ने भुवनेश्वर में एक ‘डॉप्लर रडार’ प्रणाली स्थापित करने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है, जिससे मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने में मदद मिलेगी और प्राधिकारियों को तैयारी के लिए समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधा बालेश्वर और संबलपुर में भी विकसित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है