Rourkela News: बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज र्तिकी का निधन
Rourkela News: बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की का शुक्रवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
Rourkela News: बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक व प्रख्यात कर्मचारी संघ नेता जॉर्ज तिर्की का शुक्रवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण तिर्की का पिछले तीन महीने से यहां एक अस्पताल में इलाज किया रहा था और शुक्रवार देर रात करीब एक बजे उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार सुंदरगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव झुनमुर में किया जायेगा.
बिरमित्रपुर से चार बार पहुंचे थे विधानसभा
जॉर्ज तिर्की सुंदरगढ़ जिले के बिरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार (1995, 2000, 2009 और 2014) विधानसभा के लिए चुने गये थे. लोकप्रिय आदिवासी नेता तिर्की दो बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर, एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तथा एक बार खुद के समता क्रांति दल के उम्मीदवार के रूप में विधायक बने. उनके बेटे रोहित जोसेफ तिर्की 2024 में बीजू जनता दल (बीजद) के टिकट पर बिरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चुने गये.मुख्यमंत्री, विधानसभा में विपक्ष के नेता व केंद्रीय मंत्री ने शोक व्यक्त किया
बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत विभिन्न दलों के अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा, वरिष्ठ राजनेता तथा बीरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के निधन के समाचार से मैं अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं. वहीं नवीन ने लिखा, वरिष्ठ राजनेता व सुंदरगढ़ के बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के निधन के बारे में जानकर मैं अत्यंत दुखी हूं. जनसेवा के क्षेत्र में उनका जीवनव्यापी अवदान अतुलनीय है. लोगों के कल्याण के लिए उनके कार्य सदैव याद किये जायेंगे. नवीन ने अमर आत्मा की सद्गति की कामना की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि जॉर्ज तिर्की हमेशा आदिवासी समुदाय की आवाज बने रहे और उनके अधिकारों व कल्याण के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे. प्रधान ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में तिर्की का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास समेत अन्य राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के निधन पर विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित
पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के निधन पर शनिवार को ओडिशा विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित किया गया. निर्धारित समय पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति सुरमा पाढ़ी ने मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता मोहन माझी को शोक प्रस्ताव लाने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री माझी ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जॉर्ज तिर्की बिरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे. उन्हें तिर्की के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था. इसके बाद विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कडाम तथा माकपा विधायक लक्ष्मण मुंडा ने भी शोक प्रस्ताव का समर्थन किया. सभापति ने दिवंगत नेता के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए सदन को एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सदन की ओर से शोक संदेश शोक संतप्त परिवार तक पहुंचाया जायेगा. तत्पश्चात शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.विस परिसर में मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा परिसर में दिवंगत जॉर्ज तिर्की को मुख्यमंत्री मोहन माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव, प्रभाती परिडा समेत कई मंत्रियों व विधायकों ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने पूर्व विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
