Rourkela News: साइबर अपराध व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच गिरफ्तार

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने कुछ बैंक अधिकारियों की संदिग्ध मिलीभगत से संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह का उद्भेदन किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 15, 2025 11:31 PM

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने कुछ बैंक अधिकारियों की संदिग्ध मिलीभगत से राउरकेला से संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह का उद्भेदन किया है. इस गिरोह का मुख्य काम स्थानीय निवासियों, खासकर राउरकेला और आसपास के इलाकों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलना और उनका संचालन करना था, जिनका उद्देश्य पूरे भारत में बड़े पैमाने पर साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम देना था.

सेक्टर-7 थाना क्षेत्र के निवासी हैं पांचों आरोपी

इस मामले में सोमवार को सेक्टर-7 पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. सेक्टर-7 थाना मे हुई प्रेसवार्ता में डीएसपी योगेश पंडा ने इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार सभी आरोपी सेक्टर-15 थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनमें सेक्टर-16, डी/86, एनएसी स्कूल के पास के निवासी राहुल कुमार रॉय (30), शिव मंदिर के पास रहने वाले केपी शुभम (27), आइआरएस डी/64 नियर काली मंदिर निवासी अभिजीत नायक (22), लक्ष्मी मार्केट के पास सी/293 निवासी रोहितोष कोइला (24) और ई-ब्लॉक तारिणी मंदिर के पास रहने वाला अजीत मुंडा (26) शामिल हैं. इनके पास से पांच मोबाइल बरामद हुआ है.

बरगढ़ : कार से 1325 बोतल कफ सिरप बरामद, चार गिरफ्तार

सोहेला थाना की पुलिस ने सोमवार दोपहर चिचिंडा चौक के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोका. तलाशी लेने पर कार से 1325 बोतल कफ सिरप (100 एमएल, सील पैक) बरामद हुआ. इस दौरान मौके पर ही पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरगढ़ जिला पद्मपुर थाना क्षेत्र के कपसीला ग्राम के लक्ष्मण कुंभार (37), जमला के गणेश मेहर (34), बुड़ेन थाना तेंदापदर ग्राम के गौरी नारायण त्रिपाठी (38) और स्वर्णपुर जिला तरभा थाना क्षेत्र के रानीसर्दा ग्राम के दयानिधि परुआ (32) के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा और उनके पुराने आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

बिरमित्रपुर : मुर्गा लड़ाई में सट्टा लगाने वाले 13 गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

बिरमित्रपुर पुलिस ने मुर्गा लड़ाई और सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े जुआ रैकेट का उद्भेदन किया है. इसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई ओडिशा-झारखंड सीमा के पास हातीबाड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जहां लाखों रुपये का सट्टा चल रहा था. सुंदरगढ़ एसपी ने इस छापेमारी का निर्देश दिया था, जिसके बाद बिरमित्रपुर एसडीपीओ सुशांत कुमार दास के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 कारें, 10 बाइक, एक ऑटो-रिक्शा, कई मोटर साइकिल और भारी मात्रा में नकदी जब्त की. मामले में कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें राउरकेला और झारखंड के कई जाने-माने व्यवसायी भी शामिल हैं. कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कई आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है