Rourkela News: ढाई लाख रुपये की नकली विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

Rourkela News: राउरकेला आबकारी विभाग ने झारखंड मार्केट में झापेमारी कर 180 लीटर नकली शराब जब्त किया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 19, 2025 11:32 PM

Rourkela News: राउरकेला आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह सेक्टर-19 स्थित झारखंड मार्केट में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की खेप बरामद की है. जिसमें कुल 240 बोतलों में कुल 180 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है. इसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये होगी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो कार भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में राउरकेला डेली मार्केट के भाटी रोड निवासी मो अख्तर उर्फ बूटा (52), बसंती कॉलोनी रेलवे फाटक निवासी प्रदीप परिडा (45) और सेक्टर-7 मुंडारी बस्ती निवासी राजेश दे (52) शामिल हैं. गुरुवार को आबकारी विभाग की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी गयी.

झारखंड मार्केट से नकली विदेशी शराब का कारोबार होने की मिली थी सूचना

आबकारी अधिकारियों ने कहा कि काेरोना काल से पूर्व विभाग की छापेमारी में कई स्थानों से नकली विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी थी. लेकिन कोरोना काल के बाद इस अभियान में थोड़ी कमी आयी थी. इस दौरान नकली विदेशी शराब का कारोबार करनेवाले आरोपी दूर-दराज के अंचल में इसका संचालन करते थे. जबकि अब राउरकेला शहर के अंदर भी यह कारोबार शुरू कर दिया गया है. वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देशानुसार गत 31 मई से 26 जून तक नशा के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने के साथ अवैध कारोबारियों की मुश्कें कसने का भी काम किया जा रहा है. इसी बीच पता चला कि यह अवैध कारोबार चलानेवाले तस्कर अब आमबागान के पीछे सेक्टर-19 स्थित झारखंड मार्केट से नकली विदेशी शराब की खेप अलग-अलग स्थानों पर भेजने का काम कर रहे हैं.

झारखंड से लायी गयी थी नकली विदेशी शराब, छापेमारी में दो कार भी जब्त

झारखंड से विदेशी शराब की खेप एनएच-143 वेदव्यास के रास्ते गुरुवार की सुबह यहां लाये जाने की सूचना मिली थी. जिससे आबकारी विभाग की टीम ने सुबह पांच से छह बजे के बीच यहां छापेमारी की. इस छापेमारी में यहां से एक कार से दूसरी कार में नकली विदेशी शराब शिफ्ट किये जाने का पता चला. जिससे इन दोनों कारों को जब्त करने के बाद उपरोक्त आराेपियों को गिरफ्तार कर नकली विदेशी शराब की खेप जब्त की गयी. इस प्रेसवार्ता में आबकारी अधीक्षक झसकेतन बरिहा, उप-अधीक्षक अर्चना बारिक, आबकारी विभाग राउरकेला के इंस्पेक्टर मोहन प्रधान व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है