Rourkela News: सुंदरगढ़ के केबलांग से लूटा गया विस्फोटक सारंडा में नक्सली कैंस से बरामद

Rourkela News: झारखंड के तिरिलपोसी में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 31, 2025 12:24 AM

Rourkela News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला में केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को नक्सलियों द्वारा लूटे गये चार टन विस्फोटक का कुछ हिस्सा शुक्रवार को सारंडा के तिरिलपोसी के पास नक्सली कैंप से बरामद होने की सूचना है. झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से कई सामान बरामद हुए हैं, जिसमें वह विस्फोटक भी शामिल है, जिसे ओडिशा से लूटा गया था. ओडिशा के पश्चिमांचल रेंज के डीआइजी ब्रजेश राय ने कहा कि बरामद विस्फोटकों के बारे में अभी और जानकारी जुटायी जा रही है. कितनी मात्रा में बरामदगी हुई है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही विस्फोटकों के लिए ओडिशा पुलिस का तलाशी अभियान अभी जारी है.

ओडिशा में विस्फोटक की लूट के बाद चल रहा था संयुक्त अभियान

ओडिशा के केबलांग थाना क्षेत्र की लौह अयस्क खदान में जा रहे विस्फोटकों से भरी वैन को नक्सलियों ने 27 मई को लूट लिया था. इसके बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. विस्फोटकों की तलाश में पूरे सारंडा को खंगाला जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार की अपराह्न करीब 1:30 बजे सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी.

27 मई को हुई थी घटना, इतमा से बांको ले जाया जा रहा था विस्फोटक

27 मई को करीब चार टन विस्फोटकों से भरे ट्रक को नक्सलियों ने केबलांग थाना क्षेत्र में हथियार की नोक पर लूट लिया था. सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना अंतर्गत इतमा से केबलांग के बांको ले जाते समय वारदात को अंजाम दिया गया था. लूट की इस घटना के बाद तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. खुद राज्य के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया राउरकेला पहुंचकर दो दिनों तक मामले की जांच करने के बाद आवश्यक निर्देश देकर लौटे थे. फिलहाल ओडिशा पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा विस्फोटकों की तलाश में संयुक्त ऑपरेशन जारी है.

एनआइए कर रही मामले की जांच

चार टन विस्फोटक की लूट होने के कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम भी गुरुवार को राउरकेला पहुंची थी. एनआइए पूरे मामले की जांच कर रही है. खासकर विस्फोटक को गोदाम से लेकर खदान तक ले जाने के रास्ते तक में जितने भी लोग जुड़े हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है.

आइइडी ब्लास्ट कर भागे नक्सली, कोबरा बटालियन का जवान घायल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित जराइकेला थानांतर्गत तिरिलपोसी गांव के पास जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे ओडिशा-झारखंड संयुक्त सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली आइइडी ब्लास्ट कर घने जंगलों में भाग गये. घटना में कोबरा बटालियन-209 के सीटी/डीजी सुनील कुमार जख्मी हो गये. उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए राउरकेला स्थित अपोलो अस्पताल लाया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. मौके से सुरक्षा बलों ने विस्फोटक, नक्सली वर्दी व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से की गयी है.

विस्फोटकों की जांच जारी

पुलिस और सुरक्षाबलों के इस सफलता पर डीआइजी ब्रजेश राय और एसपी नीतेश वाधवानी ने बताया कि वारदात के बाद से लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. शुक्रवार को नक्सलियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद उनपर धावा बोला गया, जिसके बाद विस्फोटक बरामद हुए हैं. विस्फोटक कितनी मात्रा में हैं, अभी इसकी जांच चल रही है. बाकी के विस्फोटकों की तलाश में छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है