Sambalpur News: बरगढ़ जिला अस्पताल में परिवार नियोजन सर्जरी के दौरान उपकरण हुए खराब, जांच के आदेश
Sambalpur News: बरगढ़ जिला अस्पताल में परिवार नियोजन सर्जरी के दौरान उपकरण खराब होने से अफरा-तफरी मच गयी.
Sambalpur News: बरगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉकों से परिवार नियोजन सर्जरी कराने की इच्छुक लगभग 30 महिलाओं को गुरुवार को आशा दीदियों के जरिये जिला मुख्य अस्पताल बुलाया गया था.सभी लोग समय पर पहुंच गये थे और पूर्व तैयारियों के अनुसार सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था. डॉक्टर पहले ही आ चुके थे और सभी को एनेस्थीसिया देने के बाद सर्जरी शुरू हुई.
एनेस्थीसिया दिये के कारण अस्पताल में बेहोश पड़ी थीं 24 मरीज
तीन की सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी. चौथे मरीज की सर्जरी के दौरान मशीन ने काम करना बंद कर दिया. डॉक्टर जल्दी से ऑपरेशन रूम से बाहर चले गये. मरीज के परिजनों के कुछ कहने से पहले ही डॉक्टर ने कहा कि मशीन ने काम करना बंद कर दिया है. मरीजों के परिजनों ने इसकी शिकायत की. दूसरी ओर अस्पताल के वार्ड में प्रत्येक बेड पर दो से तीन महिलाएं बेहोशी की हालत में पड़ी थीं. कुल 24 महिलाएं एनेस्थीसिया दिये जाने के कारण बेहोश पड़ी थीं. जिससे मरीजों के परिजनों में भय का माहौल बन गया. बताया गया है कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुबेर महंत ने जिला मुख्य अस्पताल पहुंचकर समस्या की जानकारी ली. अस्पताल में भर्ती महिलाओं में बरपाली ब्लॉक के काइशी से पांच, बारंगपाली से तीन, रबांगुड़ा से तीन, बागबाड़ी से तीन, बरगढ़ ब्लॉक के धमनामुंडा से एक, महदा से एक और भटली ब्लॉक के कुशनपुरी से एक महिला शामिल थीं.
बरगढ़ अस्पताल बचाओ अभियान ने जांच को सौंपा ज्ञापन
बरगढ़ अस्पताल बचाओ अभियान ने जिला प्रशासन से संपर्क कर गुरुवार को अस्पताल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसमें परिवार नियोजन सर्जरी के दौरान मशीन खराब होने की घटना को उजागर किया गया है. अभियान के भवानी साहू ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मुख्य अस्पताल रेफरल यूनिट की तरह काम कर रहा है. इस दौरान अतिरिक्त जिलापाल मधुछंदा साहू को स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर गंगाधर पुजारी, प्रशांत नायक और सुशांत साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
