Rourkela News: डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के शेड का निर्माण 15 दिनों में पूरा करने का दिया निर्देश

Rourkela News: चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया ने गुरुवार रात राउरकेला स्टेशन में विकास कार्यों का जायजा लिया. निर्माण कार्यों में देरी पर असंतोष व्यक्त किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 29, 2025 11:55 PM

Rourkela News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने गुरुवार की रात राउरकेला रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दाैरान उन्होंने रेलवे की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. वहीं काम निर्धारित समय में पूरा करने को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया. इस दौरान काम की धीमी गति को लेकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया.

पार्सल कार्यालय, आरपीएफ परिसर और गेस्टहाउस का निरीक्षण किया

जानकारी के अनुसार, डीआरएम तरुण हुरिया गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 के वीआइपी गेट से बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने स्टेशन के बाहर चल रहे शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसे अगले 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने पार्सल कार्यालय, आरपीएफ परिसर और सामने स्थित गेस्टहाउस का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान पार्किंग ठेकेदार द्वारा सड़क पर गेट लगाने पर असंतोष व्यक्त किया.

साफ-सफाई, पार्किंग की अनियमितताओं और निर्माण कार्यों में देरी पर जताया असंतोष

लगभग एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, पार्किंग की अनियमितताओं और निर्माण कार्यों में देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को सभी कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिये. मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देना रेलवे की प्राथमिकता है. बंडामुंडा में 11 घंटे में तीन बार मालगाड़ी पटरी से उतरने की घटना पर उनका कहना था कि रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है. इसकी जांच करायी जायेगी. इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि राउरकेला रेलवे स्टेशन इन दिनों पार्किंग विवाद को लेकर चर्चाओं में है. वहीं बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच एक ही मालकाड़ी के तीन बार बेपटरी होने से रेलवे की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है