Rourkela News: स्टेशन में अव्यवस्था पर डीआरएम ने सीआइ, आरपीएफ के सेकेंड इंचार्ज व आइओडब्ल्यू की लगायी क्लास

Rourkela News: चक्रधरपुर डीआरएम ने शनिवार रात राउरकेला रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. स्टेशन में अव्यवस्था देख जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनायी.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 17, 2025 11:53 PM

Rourkela News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार रात राउरकेला रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे स्टेशन में अव्यवस्था को देखकर जमकर बिफरे. अव्यवस्था को लेकर डीआरएम ने सीआइ, आरपीएफ व आइओडब्ल्यू को भी चेताया. साथ ही स्टेशन में पेड पार्किंग के संचालक को भी यहां की अव्यवस्था को लेकर खरी-खोटी सुनायी.

सेकेंड इंट्री गेट पर लगेज स्कैनर दो साल से खराब

जानकारी के अनुसार, डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार की रात झारसुगुड़ा से वापसी के क्रम में रात के करीब 11:30 बजे राउरकेला में उतरकर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दो पेड वेटिंग हॉल समेत सामान्य वेटिंग हॉल में जाकर व्यवस्था देखी. बाद में उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर-1 से लेकर सात तक निरीक्षण किया. सेकेंड इंट्री गेट पर लगेज स्कैनर दो साल से खराब होने का पता चलने पर उन्होंने आरपीएफ के सेकेंड इंचार्ज को चेतावनी दी. कहा कि यदि यह खराब है, तो इसे अब तक ठीक क्यों नहीं कराया गया है. वहीं झारसुगुडा छोर में बने नये फुट ओवर ब्रिज पर लोगों को साइकिल चलाकर जाते देखकर आइओडब्ल्यू को भी खरी-खाेटी सुनायी. साथ ही स्टेशन के वेटिंग हाॅल से लेकर प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडरों को देखकर उन्होंंने सीआइ की भी क्लास लगायी.

पेड बाइक पार्किंड में डिजिटल गेट नहीं होने से जतायी नाराजगी

इसके बाद उन्होंने स्टेशन के बाहर पेड बाइक पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. लेकिन यहां पर डिजिटल गेट नहीं होने काे लेकर उन्होंने पार्किंग के संचालक को बुलाकर फटकार लगायी. इसके बाद वे यहां से रवाना हुए. इस दौरे के समय उनके साथ राउरकेला के स्टेशन मैनेजर लक्ष्मीधर त्रिपाठी, सीआइ जीतेंद्र प्रधान, आरपीएफ के अधिकारी व अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है