Rourkela News: छोटे और लगातार कदम के बगैर बड़ी छलांग संभव नहीं : आलोक वर्मा

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में एचएसएम-2 के कार्मिकों को निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने संबोधित किया और हौसला बढ़ाया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 14, 2025 12:15 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) की शीट शियरिंग लाइन (एसएसएल) इकाई के अपने दौरे के दौरान उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित करने पर टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छोटे और लगातार पदक्षेपों के बिना बड़ी छलांगें संभव नहीं हैं और निरंतरता ही निरंतर सफलता की कुंजी है.

शीट शियरिंग लाइन आरएसपी के लिए राजस्व सृजन का एक बड़ा अवसर

डीआइसी ने कहा कि रिकॉर्ड बनाने वाली टीम पर मुझे गर्व है. हमें हर दिन लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. शीट शियरिंग लाइन आरएसपी के लिए राजस्व सृजन का एक बड़ा अवसर है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) और कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) आतिश सरकार के साथ-साथ संयंत्र के कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

एसएसएल ने 1400 टन एचआर प्लेट्स का उत्पादन कर बनाया है नया रिकॉर्ड

एसएसएल ने 11 अगस्त, 2025 को 53 क्वायल्स की शियरिंग करके एक दिन में 1400 टन एचआर प्लेट्स का उत्पादन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक उत्पादन 10 फरवरी, 2025 को 1348 टन एचआर प्लेटों का दर्ज किया गया था. उसी दिन, इकाई ने सी शिफ्ट में 20 क्वायल्स रोल करके 575 टन एचआर प्लेटों का उत्पादन कर अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया, जो 12 फरवरी, 2025 को बी शिफ्ट में प्राप्त 556 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन से बेहतर है. निदेशक प्रभारी ने एसएसएल और एचएसएम-2 के अधिकारियों को मिठाइयां और गुलदस्ते के साथ पुस्तकें भेंट कीं. सभी कार्यपालक निदेशक भी निदेशक प्रभारी के साथ एचएसएम-2 कर्मीसमूह को बधाई देने में शामिल हुए. मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने शीर्ष प्रबंधन और सभी संबंद्धित इकाइयों जैसे पीपीएंडसी, आरसीएल, टीएंडआरएम, केंद्रीकृत यांत्रिक और विद्युत टीमों, शॉप्स मैकेनिकल और सीएंडआइटी के प्रति इस रिकॉर्ड को बनाने में उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है