Jharsuguda News: जिले में संसाधनों और क्षमताओं का नहीं हो पा रहा सदुपयोग, बने झारसुगुड़ा विकास प्राधिकरण

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा विकास प्राधिकरण के गठन की मांग पर विधायक ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 7, 2025 11:40 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा विकास प्राधिकरण (जेडीए) के गठन की मांग विधायक टंकधर त्रिपाठी ने की है. शनिवार को राज्य के नगर विकास मंत्री कृष्णचंद्र महापात्र के झारसुगुड़ा दौरे के अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने इस आशय का एक मांग पत्र सौंपा है. एक स्वतंत्र शहरी विकास प्राधिकरण की अनुपस्थिति के कारण राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के एक प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र के रूप में स्थापित झारसुगुड़ा क्षेत्र का एकीकृत विकास बाधित हो रहा है. जिसके कारण संसाधनों और क्षमताओं का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है.

लोगों को बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं से होना पड़ रहा है वंचित

पत्र में कहा गया है कि झारसुगुड़ा को केंद्र बनाकर जिले में तापीय विद्युत परियोजनाएं, एल्युमिनियम उद्योग, इस्पात और खनन परियोजनाएं आदि का विस्तार करने के साथ-साथ उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों से तीव्र औद्योगीकरण को बढ़ावा मिला है. जिससे रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं और बाहरी जिलों तथा राज्यों के श्रमिकों को रोजगार के लिए आकर्षित किया है. विधायक ने कहा कि शहरी बुनियादी ढांचे का विकास नहीं होने के कारण जनसंख्या के अनुपात में लोगों को बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.

लोगों के जीवन स्तर में नहीं हो रहा सुधार

पत्र में कहा गया है कि झारसुगुड़ा विकास प्राधिकरण के अभाव में अब उचित इलाज, आवागमन व्यवस्था, स्वच्छता, हाउसिंग और अन्य बुनियादी सेवाओं की कमी शहरी क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार नहीं ला पा रही है. हवाई अड्डा, हावड़ा-मुंबई व्यस्त रेलवे मार्ग, एनएच और राज्य राजमार्ग होने के कारण इस क्षेत्र का एकीकृत विकास आवश्यक हो गया है. बढ़ती जनसंख्या के कारण शहरी निवासियों के लिए खाद्य, शिक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन आदि सेवा क्षेत्रों में बड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं. क्षेत्रीय विकास में संतुलन बनाये रखने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए यहां शहरी विकास प्राधिकरण का गठन अपरिहार्य हो गया है, यह मांग पत्र में दर्शाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है