Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दिल्ली में ओमफेड और कोरापुट कॉफी कैफे का उद्घाटन किया
Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नयी दिल्ली के ओडिशा निवास में ओमफेड और कोरापुट कॉफी कैफे का उद्घाटन किया.
Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दिल्ली में ओमफेड और कोरापुट कॉफी कैफे का उद्घाटन किया. पांच दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंची माझी ने बुधवार को ओडिशा निवास में ओमफेड और कोरापुट कैफे का उद्घाटन कर कहा कि दिल्ली में ओड़िया समुदाय अब ओमफेड (ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ) के उत्पादों का स्वाद ले सकेगा. इन उत्पादों के स्वाद से उन्हें अपने राज्य से जुड़ाव का एहसास होगा.
कैफे में पनीर, मक्खन, घी, रबड़ी, लस्सी, फ्लेवर वाला दूध और दही मिलेंगे
मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि कैफे में पनीर, मक्खन, घी, रबड़ी, लस्सी, फ्लेवर वाला दूध और दही जैसे उत्पाद उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मंदिर में ओमफेड का घी इस्तेमाल होता है और यह अपनी गुणवत्ता, शुद्धता और स्वाद के लिए जाना जाता है. माझी ने कहा कि ओमफेड पिछले 45 वर्षों से ओडिशा के डेयरी किसानों के विकास के लिए काम कर रहा है और लाखों दुग्ध उत्पादक इससे जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के आर्थिक विकास में ओमफेड की अहम भूमिका है. कोरापुट कॉफी कैफे का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह घरेलू ब्रांड अपनी सुगंध और अनूठे स्वाद की वजह से वैश्विक पहचान हासिल कर चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरापुट कॉफी सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं, बल्कि यह ओडिशा के आदिवासी किसानों की मेहनत और प्रकृति से उनके जुड़ाव की कहानी है.
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भुपेंद्र यादव से की भेंट
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने ओडिशा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की. इसमें पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा के संवर्धन, जलवायु परिवर्तन से निपटने की क्षमता और सतत विकास जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. मुख्यमंत्री माझी ने राज्य में पर्यावरण संरक्षण और विकास के बीच संतुलन बनाने के लिए ओडिशा सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला और इस दिशा में केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री यादव ने ओडिशा सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्रालय की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
