Bhubaneswar News: धान क्रय सीजन से पहले चावल खरीद लक्ष्य बढ़ाये केंद्र सरकार : मोहन माझी

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार और बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों से बात कर राज्य की समस्याओं के समाधान की मांग की.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 6, 2025 11:24 PM

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को नयी दिल्ली में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर आगामी धान खरीद सीजन को लेकर राज्य की तैयारियों पर चर्चा की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री माझी ने इस सीजन में संभावित अन्न अधिशेष को देखते हुए केंद्र सरकार से चावल की खरीद सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया. उन्होंने भारतीय खाद्य निगम से मासिक चावल उठाव (लिफ्टिंग) की मात्रा बढ़ाने की भी अपील की, ताकि खरीद केंद्रों से समय पर अनाज की निकासी सुनिश्चित की जा सके.

किसानों के हितों की रक्षा के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी

मुख्यमंत्री ने खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी. इनमें मिलेट्स (मोटे अनाज) के प्रोत्साहन, भंडारण और गोदाम अधोसंरचना के विस्तार जैसे उपाय शामिल हैं. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सक्रिय नीतियां और प्रभावी खरीद तंत्र अपनाये जा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनेक वर्धन सिंहदेव भी उपस्थित रहे.

महानदी जल विवाद का निष्पक्ष समाधान करने की मांग

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महानदी जल विवाद को लेकर राज्य की चिंताओं से अवगत कराया और इसके निष्पक्ष एवं न्यायसंगत समाधान की आवश्यकता पर बल दिया. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि महानदी ओडिशा के कृषि, पेयजल, पर्यावरण और जनजीवन के लिए जीवनरेखा के समान है और इसके जल के समानुपातिक एवं न्यायपूर्ण बंटवारे से राज्य के करोड़ों लोगों की आजीविका और भविष्य जुड़ा हुआ है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार की दीर्घकालीन विकास नीति को दर्शाने वाली दस्तावेज विजन ओडिशा 2036/2047 को भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा. यह दस्तावेज ओडिशा के राज्यत्व के 100 वर्ष (2036) और देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष (2047) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें समावेशी विकास, जल सुरक्षा, टिकाऊ अवसंरचना और सामाजिक समानता को प्रमुख लक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

प्रधानमंत्री को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और जतिन प्रसाद भी उपस्थित रहे. श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हर वर्ष अपने प्रभाव और व्यापकता में निरंतर वृद्धि करता रहा है. यह न केवल दुनिया के सबसे बड़े जन-संवाद अभियानों में से एक बन गया है, बल्कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा तनाव को कम करने, मानसिक संतुलन बनाये रखने और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा मंच भी प्रदान करता है. उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री के संवेदनशील और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक है, जो छात्रों की भलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है