Rourkela News: हार के कारणों की पहचान कर आगे बढ़ना हो खिलाड़ियों का लक्ष्य : एनआइटी निदेशक

Rourkela News: कार्मेल स्कूल की दो दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुआ. इसमें 385 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 6, 2025 11:25 PM

Rourkela News: राउरकेला के बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में कार्मेल स्कूल, जलदा की ओर से सीआइएससीइ द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इस अवसर पर एनआइटी के निदेशक प्रोफेसर के उमा महेश्वर राव ने बतौर मुख्य अतिथि खेल ध्वज फहरा कर व मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

खेल से शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है

प्रोफेसर राव ने कहा कि खेल के माध्यम से एकता, भाईचारे की भावना और शारीरिक एवं मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जीतना या हारना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि हारने पर कारणों की पहचान कर आगे बढ़ना एक खिलाड़ी का लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने हाल ही में संपन्न भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच का उदाहरण देते हुए अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जयसिलिया एसी, उप प्राचार्य सिस्टर अपोलोनिका एसी, फादर समीर तिर्की, फादर विनीत, ब्रदर विमल टोप्पो, सिस्टर प्रिसिला, सिस्टर विनय और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. प्रतियोगिता के आयोजन में जितेंद्र दास, शुभश्री मोहंती, रेणुबाला नायक, शकुंतला उपाध्याय, कोच शिव मिश्रा, जन्मजय महांत और अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सेलिना पुष्पा लाकड़ा और खुसुबू कर ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में योगदान दिया.

पांच जोन के 385 छात्र-छात्राएं ले रहे हिस्सा

इस प्रतियोगिता में झारसुगुड़ा, बालेश्वर, बलांगीर, रायगढ़ और राउरकेला के पांच जोन से लगभग 385 प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़, तीम किमी और पांच किमी वॉक, 400 मीटर रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है