Bhubaneswar News: ब्रह्मपुर में भाजपा नेता पीतवास पंडा की गोली मारकर हत्या

Bhubaneswar News: ब्राह्मणनगर में वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता पीतवास पंडा को उनके घर के बाद दो अपराधियों ने गोली मार दी.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 7, 2025 11:36 PM

Bhubaneswar News: ब्रह्मपुर शहर में सोमवार देर शाम भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पीतवास पंडा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद शहर के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति बन गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना ब्राह्मणनगर स्थित उनके आवास के बाहर हुई, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायीं और फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल पंडा को स्थानीय लोगों ने तुरंत एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य थे पीतवास पंडा

पीतवास पंडा ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य थे. उनकी असमय मृत्यु से विधि समुदाय और राजनीतिक हलकों में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. इस बीच, अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

मुख्यमंत्री ने दुख जताया, अपराधियों को जल्द पकड़ने के दिये निर्देश

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता पीतवास पंडा की निर्मम और अमानवीय हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें पकड़कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त और उदाहरणात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, उन्होंने दिवंगत पंडा के शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.

पीतवास पंडा की हत्या भाजपा के लिए बड़ी क्षति : मनमोहन सामल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि पीतवास पंडा की हत्या भाजपा व ब्रह्मपुर के लोगों के लिए बड़ी क्षति है. वे हमेशा आम लोगों के न्याय के लिए संघर्ष करते थे और समाज के निचले तबके के लिए आंदोलन कर रहे थे. मनमोहन सामल ने कहा कि सरकार इस घटना पर दृढ़ता से कार्रवाई करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि ओडिशा एक शांतिप्रिय राज्य है और कभी भी असामाजिक तत्वों को पनपने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कड़ी निंदा की

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने पीतवास पंडा की हत्या की कड़ी निंदा की है. बीसीआइ के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने एक पत्र जारी कर कहा कि शीर्ष बार संस्था ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य पीतावास पंडा की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है और इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है. पत्र में कहा गया है कि यह बर्बर कृत्य केवल एक व्यक्ति के विरुद्ध अपराध नहीं है, बल्कि राज्य में कानून के पेशे की स्वतंत्रता और कानून के शासन पर सीधा हमला है. इसमें कहा गया है कि देश भर में बार सदस्यों से प्राप्त संदेशों से पता चला है कि पंडा को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया था. पत्र में कहा गया है कि देश भर की कानूनी बिरादरी स्तब्ध और शोक में है. बीसीआइ शोक संतप्त परिवार और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के साथ मजबूती से खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है