Sambalpur News: बीजद ने आत्मदाह मामले की जांच और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग की

Sambalpur News: नाबालिग लड़की के आत्मदाह मामले की जांच के लिए बीजद की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने फिरिंगीमाल गांव का दौरा किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 15, 2025 12:21 AM

Sambalpur News: बरगढ़ के गाइसीलेट ब्लॉक के फिरिंगीमल गांव में एक नाबालिग लड़की के आत्मदाह की घटना की जांच के लिए बीजद की फैक्ट फाइंडिंग टीम पहुंची. इस टीम का गठन बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक के निर्देश पर किया गया है. पीड़िता के गांव फिरिंगीमाल का दौरा कर टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ भी की.

13 साल की नाबालिग ने पेट्रोल डालकर किया था आत्मदाह

बीजद जिलाध्यक्ष सुशांत महापात्र, पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया, पूर्व मंत्री रीता साहू, जिला परिषद अध्यक्ष मानिनी भोई, नगरपालिका अध्यक्ष कल्पना माझी, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, हरिशंकर बेहरा, उमा चरण राउत, अनूप शतपथी, बलराम साहू, बीजद के एक प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साहू के नेतृत्व में बरगढ़ आरक्षी प्रभारी को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि 13 साल की नाबालिग बच्ची पर पेट्रोल डालकर उसे आत्महत्या के लिए किसने मजबूर किया. प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल देने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, तो दुकानदार को पेट्रोल देने के लिए किसने उकसाया और क्यों? इतनी संवेदनशील घटना के बाद जिला प्रशासन, डब्ल्यूएचओ चुप क्यों है? साप लहर स्थित सेवाश्रम स्कूल के स्टाफ को अभी तक जांच के दायरे में क्यों नहीं लाया गया? किसके दबाव में आइजी हिमांशु लाल ने एक निजी टीवी चैनल पर तुरंत स्पष्ट कर दिया कि यह घरेलू विवाद और आत्महत्या है? क्या पुलिस अधिकारी घटना को दबाने और दोषियों को क्लीन चिट देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं?

पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख मुआवजा

बीजद के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि इन सभी घटनाओं की उचित जांच हो, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और सभी प्रकार की सरकारी सहायता प्रदान की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है