Sambalpur News: नुआपड़ा विधायक एवं बीजद नेता राजेंद्र ढोलकिया का निधन, सीएम और अन्य मंत्रियों ने जताया शोक
Sambalpur News: बीजद के विधायक राजेंद्र ढोलकिया का सोमवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.
Sambalpur News: बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक राजेंद्र ढोलकिया का सोमवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 68 वर्षीय ढोलकिया किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. बीजद के वरिष्ठ नेता ढोलकिया नुआपाड़ा सीट से चार बार विधायक रहे और उन्हें 2004, 2009, 2019 और 2024 में राज्य विधानसभा के लिए चुना गया था. वह 2022 से 2024 तक नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहे. ढोलकिया ने 2024 के चुनाव में यह सीट 10,881 मतों के अंतर से जीती थी. उनके निधन के बाद राज्य विधानसभा में बीजद विधायकों की संख्या घटकर 50 रह गयी है. विधायक के निधन पर सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है.
जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रहे : नवीन
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. मैं शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान श्रीजगन्नाथ से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. बीजद अध्यक्ष एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन से गहरा दुख पहुंचा है. बीजद अध्यक्ष ने कहा कि वह पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रहे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. जनसेवा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रभाति परिडा ने भी ढोलकिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की. पार्टी द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पलों का मौन रखा गया.
लोकप्रिय विधायक थे राजेंद्र ढोलकिया : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नुआपड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में श्री प्रधान ने कहा कि राजेंद्र ढोलकिया के निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत दुखी और व्यथित हूं. वे एक लोकप्रिय विधायक होने के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में भी पूर्ण रूप से समर्पित थे. राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. श्री प्रधान ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में महाप्रभु परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
