Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में सेना स्मारक उद्यान की स्थापना को चलाया हस्ताक्षर अभियान

Bhubaneswar News: बीइंग इंडियन फाउंडेशन और रोटरैक्ट रॉयल ने करगिल विजय दिवस मना युवाओं को सेवा व देशप्रेम के लिए प्रेरित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 27, 2025 12:36 AM

Bhubaneswar News: बीइंग इंडियन फाउंडेशन और रोटरैक्ट क्लब ऑफ भुवनेश्वर रॉयल की ओर से 26वां करगिल विजय दिवस भुवनेश्वर स्थित गीतगोविंद सदन में श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया. भारतीय सेना के मेजर जनरल डॉ प्रदीप पटनायक, आइजी ड्रोन के संस्थापक और सीइओ बोधिसत्व संघप्रिय और पूर्व रणजी खिलाड़ी सत्यरंजन शतपथी कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान भुवनेश्वर में एक सेना स्मारक उद्यान की स्थापना के लिए बीइंग इंडियन फाउंडेशन और रोटरैक्ट क्लब ऑफ भुवनेश्वर रॉयल की ओर से जनता से अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

सैनिकों के शौर्य और बलिदान को किया गया स्मरण

इस अवसर पर करगिल विजय से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हमारे देश के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भारतीय सेना के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल डॉ प्रदीप पटनायक ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत की जीत में भारतीय सेना की बहादुरी, पराक्रम और भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उस दिन की घटनाओं को सबको स्मरण कराया. उन्होंने कारगिल युद्ध के अनुभव को आज की पीढ़ी के साथ साझा किया और युवाओं को सेवा, देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया.

स्वदेशी तकनीक से निर्मित ड्रोन ने ऑपरेशन सिंदूर में निभायी महत्वपूर्ण भूमिका

आइजी ड्रोन के संस्थापक और सीइओ बोधिसत्व संघप्रिय ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य शक्ति में तकनीकी प्रगति की भूमिका पर बोलते हुए बताया कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित ओडिशा का ड्रोन ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील समय में भारतीय सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. पूर्व रणजी खिलाड़ी सत्यरंजन शतपथी ने देश और समाज के निर्माण में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि विभिन्न खेलों के माध्यम से भारत की गौरवगाथा को पूरे विश्व में फैलाना हम सभी का कर्तव्य है. बीइंग इंडियन फाउंडेशन के संस्थापक स्मृतिरंजन विशाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए 2012 से चल रहे अभियान और सेना के सम्मान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. रोटरैक्ट क्लब ऑफ भुवनेश्वर रॉयल के अध्यक्ष देवव्रत महाराणा ने कहा कि भुवनेश्वर की युवा पीढ़ी समाज और देश सेवा के प्रति निरंतर समर्पित होकर प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है