Rourkela News: राजगांगपुर में बदहाल सड़कों और बजबजाती नालियों ने लोगों का जीना दुश्वार किया

Rourkela News: राजगांगपुर में सड़कें जर्जर हैं. इससे ऐतिहासिक गणेशोत्सव पर भक्तों को परेशानी हो सकती है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 25, 2025 11:49 PM

Rourkela News: राजगांगपुर में दो दिनों में ऐतिहासिक गणेश महोत्सव शुरू हो जायेगा. शहर सज-धज कर तैयार है. मुख्य मार्ग पर स्थित पूजा मंडपों और गांव के विभिन्न वार्डों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इस वर्ष नौ दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव में राजगांगपुर और आसपास के गांवों से 50,000 से ज्यादा भक्त हर शाम पूजा-अर्चना करने, सजावट का आनंद उठाने और स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण करने के लिए एकत्रित होंगे.

शहीद चौक से स्टेट बैंक तक मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब

लंबे समय से शहर की कई सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. खराब सड़कें पूजा समितियों और शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गयी हैं. सड़कों की घटिया क्वालिटी के कारण कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं. हालत इतनी गंभीर है कि यह बताना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढों में सड़क. शहीद चौक से स्टेट बैंक तक मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो गयी है. चार माब पूर्व रामनवमी से ठीक पहले ही लाखों रुपये की लागत से इस सड़क की मरम्मत की गयी थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पहली ही बारिश में सड़क पर कई जगहों पर पानी भर गया. गड्ढों की मरम्मत इस तरह से हुई की गड्ढे अब खाईं में तब्दील हो गये, तो कुछ नये गड्ढे बन गये. रेलवे क्रॉसिंग की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

बारिश का पानी भरने से नहीं दिखते गड्ढे, दुर्घटनाओं की आशंका

रेलवे फाटक से ब्लॉक कार्यालय तक की सड़क भी बदहाल हैं. पूरी सड़क छोटे-बड़े गड्ढों से भर गयी है. बड़े गड्ढे बरसात के पानी से लबालब होने के कारण दिखते नहीं हैं, जिससे दोपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. न्यायालय, तहसील कार्यालय, स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर इसी सड़क से जाना पड़ता है. सभी सरकारी अधिकारी भी इस सड़क से गुजरते हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहा. इस सड़क का एक बड़ा हिस्सा रेलवे विभाग के अधीन आता है, लेकिन इसका रखरखाव नगरपालिका द्वारा वर्षों से किया जाता रहा है. लेकिन अब रेलवे तथा नगरपालिका में समन्वय के अभाव में सड़क की मरम्मत कोई नहीं कर रहा. जिसका खामियाजा आम जनता भोग रही है.

नगरपाल और इओ उदासीन, पूजा कमेटियों में आक्राेश

राजगांगपुर में गणेश महोत्सव से पहले नगरपालिका की ओर से साफ-सफाई सहित सड़कों की मरम्मत, पेड़ों की छटाई, विसर्जन कुंड को साफ कर पानी भरने का काम किया जाता है. लेकिन इस बार अभी तक किसी प्रकार की गतिविधि देखने को नहीं मिली है. सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी के महासचिव शेखर दाहिमा ने आरोप लगाया है कि नगरपाल माधुरी और कार्यकारी अधिकारी (इओ) किरण बेहरा का फोन या तो लगता नहीं है, या फिर रिसीव नहीं होता है. नगरपालिका को दो महीने पहले ही पूजा और विसर्जन की तिथि के बारे में सूचित कर साफ-सफाई का निवेदन किया गया था. सोमवार को डालमिया सीमेंट कारखाना की ओर से अपनी टीम भेजकर पुलिस स्टेशन से लेकर फुटबॉल मैदान तक पेड़ों की छटाई की गयी है. सोमवार को शांति कमेटी की एक बैठक आयोजित होनी थी, जो मंगलवार के लिए टाल दी गयी है. जिसमें इन सभी मुद्दों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष चर्चा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है