Rourkela News: राउरकेला के आशीर्वाद स्वांई का दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम में चयन, चोटिल ईशान किशन की लेंगे जगह

Rourkela News: आरएसपी कर्मी के बेटे आशीर्वाद का दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम में चयन किया गया है. वह ईशान किशन की जगह लेंगे.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 18, 2025 11:22 PM

Rourkela News: आरएसपी के शॉप्स फैब्रिकेशन शॉप में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता विक्रम कुमार स्वांई और लिली स्वांई के बेटे आशीर्वाद का प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम में चयन हुआ है. प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद चोट के कारण बाहर हुए भारतीय क्रिकेट सितारा, ईशान किशन की जगह लेंगे. गौरतलब है कि पूर्वी क्षेत्र अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ मुकाबले से करेगा.

कूच बिहार और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में की है ओडिशा अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी

सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में ओडिशा अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. सेल परिवार के इस उभरते हुए युवा खिलाड़ी ने 2019 में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था. विकेटकीपर के रूप में स्टंप के पीछे अपनी चपलता और निपुणता के लिए जाने जाने वाले, वह पारी की शुरुआत भी करते हैं.

आरएसपी ने श्रीश्री रविशंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट के साथ किया एमओयू

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट (एसएसआरवीएम ट्रस्ट) के साथ तीन शैक्षणिक संस्थानों (इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर-20, इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर-22 और इस्पात विद्या मंदिर विद्यालय सेक्टर-19) के प्रबंधन एवं संचालन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. आरएसपी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर ने समझौते पर हस्ताक्षर किया, जबकि एसएसआरवीएम ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व ट्रस्ट के अध्यक्ष कमोडोर एचजी हर्ष ने किया. इस अवसर पर आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (आंतरिक लेखा परीक्षा) जीएस दाश, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय मेहरोत्रा और उप महाप्रबंधक (विधि) राजेश कुमार साहू, एसएसआरवीएम ट्रस्ट के प्रशासक आनंद जीएन और मंजुला रवींद्रनाथ भी उपस्थित थे. कैप्टन आलोकेश सेन विद्यालयों के निदेशक होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है