Bhubaneswar News: दुर्गा पूजा से पहले राज्य की सड़कों की होगी मरम्मत : मंत्री
Bhubaneswar News: ओडिशा के शहरी विकास मंत्री ने दुर्गा पूजा से पहले राज्य भर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने की घोषणा की है.
Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार दुर्गा पूजा से पहले क्षतिग्रस्त शहर की सड़कों और अधूरे जल निकासी कार्यों की मरम्मत करेगी. लगातार बारिश के कारण राज्यभर में कई शहरी सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, जिससे गड्ढे और टूटी हुई सतहें बन गयी हैं. इसके अलावा, कुछ जल निकासी परियोजनाएं अभी भी अधूरी हैं, जबकि कुछ इलाकों में नालियां खुली पड़ी हैं, जिससे जनता के लिए खतरा पैदा हो रहा है.
मुख्यमंत्री पहले ही कार्यों को समय पर पूरा करने पर दे चुके हैं जोर
ओडिशा के आवास एवं शहरी विकास (एचएंडयूडी) मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्रा ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारों के मौसम में सुरक्षा और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़क मरम्मत और जल निकासी कार्य पूरे कर लिए जायेंगे. मंत्री के अनुसार, मरम्मत अभियान सभी संबंधित विभागों के सहयोग से चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पहले ही इन कार्यों को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दे चुके हैं. इसकी पुष्टि करते हुए मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जायेगी. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, हमारा विभाग दुर्गा पूजा से पहले इन सड़कों की मरम्मत करने का प्रयास करेगा. लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और आवास एवं शहरी विकास विभाग इन कार्यों को सकारात्मक रूप से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
ओडिशा में 44,433 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी: मंत्री
ओडिशा सरकार आने वाले दिनों में 44,433 शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. साथ ही, हर साल 15,000 शिक्षकों की नियुक्ति का भी फैसला किया गया है. ओडिशा के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य शिक्षकों की कमी को दूर करना है. मंत्री ने कहा कि भत्ता पाने के लिए उम्र में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि भत्ता पाने के लिए उम्र में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. ऐसे मामलों की जांच की गयी है, जहां लोग 3,500 रुपये प्राप्त करने के लिए अपनी उम्र में हेराफेरी करते पाये गये. एसएमइ, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विकास, एसएसइपीडी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि विभाग ने अपने अधिकारियों को पूरी जांच करने और भत्ते के लिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान करने के निर्देश जारी किये गये हैं.कटक दुर्गा पूजा : जिला प्रशासन ने जारी की विशेष एसओपी
आगामी दुर्गा पूजा के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कटक जिला प्रशासन ने एक विशेष मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. कटक कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. एसओपी के अनुसार, कटक के सभी पूजा मंडपों को आज से तीन दिनों के भीतर दुर्गा पूजा मंडप और द्वार के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए बारबटी पैलेस में एक एकल खिड़की प्रकोष्ठ खोला गया है. कटक उप-जिला मजिस्ट्रेट इसके प्रभारी हैं. आवेदन करने के बाद पूजा मंडप और द्वार के लिए प्रारंभिक रूप से एक अस्थायी अनुमति दी जायेगी. जिला प्रशासनिक समिति इस महीने की 22 तारीख तक द्वार और मंडप की निगरानी करेगी. उसके बाद प्रशासन अंतिम अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करेगा. द्वारों को गिराने के लिए एक निश्चित समय सीमा भी निर्धारित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
