Rourkela News: छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियाे वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

Rourkela News: छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को बिरमित्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 20, 2025 11:41 PM

Rourkela News: बिरमित्रपुर पुलिस ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने छात्रा को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये नकद और सोने के गहने भी ऐंठ लिये थे. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है.

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, राउरकेला पुलिस जिला के सेक्टर-3 थाना अंचल की एक महिला ने शिकायत की थी. लेकिन यह घटना बिरमित्रपुर थाना अंचल की होने से इस मामले को वहां प्रेषित किया गया. पुलिस ने कांड संख्या 324 दिनांक 18.07.2025 धारा 376(2)(एन)/376(3)/506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत, धारा-4 पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत, धारा 3(2) (वी)/3(2) (वीए), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पीओए) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2023 में वह अपनी पारिवारिक समस्या के समाधान के लिए ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत मणि कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय इंद्रमणि सामल के संपर्क में आयी. उसने उसे घर बदलने की सलाह दी और कुआरमुंडा पुलिस चाैकी अंचल में उसके लिए एक किराये के घर की व्यवस्था की. फिर वह अपने परिवार के साथ 06.09.23 को उस घर में शिफ्ट हो गयी और वहीं रहने लगी.

आरोपी ने पीड़िता को धमका कर पांच लाख रुपये नकद और गहने ऐंठ लिये

03 मई 24 को लगभग 6:00 बजे उसके पति ने उसकी बेटी को कोचिंग के लिए कुआरमुंडा के एक स्कूल में छोड़ दिया. इंद्रमणि सामल को कोचिंग क्लास के बाद उसकी बेटी को घर पर लाना था, लेकिन वह उसकी बेटी को एक होटल के एक कमरे में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसने इसका वीडियो भी बना लिया और किसी के सामने खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. 18 जून 2024 को उसने उसकी सहमति के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और इसका वीडियो भी बना लिया और किसी को बताने पर इसे वायरल करने की धमकी दी. उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और इसे वायरल न करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की. इसलिए उसने तीन जोड़ी सोने के कान फूल, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने का हार और पांच लाख रुपये नकद देकर 2024 में किराये का मकान छोड़ दिया. अब वह न तो सामान लौटा रहा है और न ही वीडियो नष्ट कर रहा है. इसलिए कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है