Sambalpur News: धान कारोबारी के यहां सशस्त्र डकैती, पिस्तौल की नोक पर 20 लाख रुपये नकद व आभूषण की लूट

Sambalpur News: बामड़ा के मेहरपाड़ा में रहने वाले धान कारोबारी के यहां पांच अपराधियों ने सशस्त्र डकैती की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 28, 2025 12:41 AM

Sambalpur News: बामड़ा के मेहरपड़ा में बुधवार रात ढाई बजे के आसपास पांच नकाबपोश डकैतों ने धान कारोबारी गौरव खंडेलवाल (गोलू) के घर में घुसकर बंदूक के नोक पर 20 लाख से अधिक नकदी और आभूषण लूट लिये. इस घटना से बामडा अंचल में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, रात ढाई बजे के आसपास पांच नकाबपोश डकैत एक चार चक्का वाहन में सवार होकर पहुंचे थे. घर के पीछे का एक शटर तोड़कर सभी अंदर घुसे. तीन डकैतों के पास पिस्तौल और दो के पास भुजाली थी. डकैतों ने दो बेड रूम का लॉक तोड़ने के साथ अन्य दो कमरे खोलकर उसमे रखे 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और गहने लूट लिये.

गौरव खंडेलवार व भाई अपराधियों के हमले में घायल

डकैतों ने गोलू और उसके छोटे भाई राहुल पर भुजाली से जानलेवा हमला करने के साथ ही रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की. गोलू के पिता दिनेश और घर की तीन महिलाओं के हाथ बांध कर एक कमरे बंद कर दिया. रात ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक डकैत की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. इसकी सूचना पर गोविंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गुरुवार सुबह संबलपुर से साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके पर पहुंच छानबीन करने के बाद लौट गयी है. कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप दास ने भी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

राजगांगपुर : डाकघर के सामने से लूना चोरी, शिकायत दर्ज

राजगांगपुर डाकघर के सामने से लूना चोरी की शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, राजगांगपुर ब्लॉक पतराटोली के सोनबरसा गांव निवासी फिलिप टोप्पो अपनी लूना लेकर सब्जी बाजार गये थे, जो कि ठीक पोस्ट ऑफिस के सामने है. पोस्ट ऑफिस के सामने लूना खड़ी कर वे बाजार में अंगर गये थे. वापस लौटे, तो लूना वहां नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद जब उनकी लूना नहीं मिली, तो उन्होंने राजगांगपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है