Bhubaneswar News: यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च में शामिल होकर अंतरिक्ष विज्ञान और खगोल भौतिकी में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे विद्यार्थी
Bhubaneswar News: ओडिशा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च के 19वें संस्करण का लोक सेवा भवन में शुभारंभ किया.
Bhubaneswar News: यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च (याट्स) के 19वें संस्करण का शुभारंभ टाटा स्टील और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, ओडिशा सरकार के अंतर्गत पठानी सामंत तारामंडल, भुवनेश्वर के सहयोग से किया गया. ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने लोकसेवा भवन में इसका शुभारंभ किया.
‘आज का स्टारगेजर, कल का गगन्नॉट’ है याट्स की थीम
याट्स ओडिशा के कक्षा-6 से 10 तक के छात्रों को एक अनूठा मंच प्रदान करता है, जहां वे अंतरिक्ष विज्ञान, खगोल भौतिकी और खगोल विज्ञान में अपनी रुचि और प्रतिभा प्रदर्शित कर सकते हैं. साथ ही यह आयोजन ओडिशा के महान खगोलशास्त्री पठानी सामंत की गौरवशाली विरासत का जश्न भी है. इस अवसर पर श्री पात्रा ने कहा कि इस वर्ष याट्स की थीम है ‘आज का स्टारगेजर, कल का गगन्नॉट’. उद्घाटन समारोह में ओडिशा सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी तथा कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव भूपेंद्र सिंह पूनिया, अतिरिक्त सचिव शिवानी मोहंती और पूजा मिश्रा, एफए-सह-अतिरिक्त सचिव विद्युत प्रभा राउत, उप सचिव एवं पठानी सामंत तारामंडल की निदेशक उर्मिप्रवा महाराणा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उप सचिव चिन्मयी चेतना दास तथा टाटा स्टील के चीफ रेजिडेंट एग्जीक्यूटिव देवाशीष जेना भी मौजूद थे.
छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लेंगे हिस्सा
याट्स के तहत प्रतियोगिताएं विद्यालय और जिला स्तर पर आयोजित की जायेंगी और विजेताओं को 13 दिसंबर को भुवनेश्वर स्थित पठानी सामंत तारामंडल में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए आमंत्रित किया जायेगा. राज्यभर से चुने गये 30 विजेताओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), बेंगलुरु का भ्रमण करने और वैज्ञानिकों से संवाद करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. छात्र याट्स में या तो अपने विद्यालयों में भाग ले सकते हैं या याट्स की वेबसाइट https://www.bit.ly/YATS2025 पर पंजीकरण करके ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं. इसमें कक्षा-6 से 8 के छात्रों के लिए एक ओपन क्विज और कक्षा 9-10 के छात्रों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
