Rourkela News: इस्पात दृष्टि दान नेत्र बैंक में कॉर्निया प्रत्यारोपण के बाद 1785 लोगों को मिली आंखों की रोशनी
Rourkela News: आरएसपी का इस्पात दृष्टि दान नेत्र बैंक 2014 में अपनी स्थापना के बाद दृष्टिबाधितों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का इस्पात दृष्टि दान नेत्र बैंक, जो इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में संचालित है, दृष्टिबाधितों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है. अप्रैल 2014 में अपनी स्थापना के बाद से इस नेत्र बैंक ने 2316 कॉर्निया एकत्र किये हैं और 1785 प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किये हैं, जिससे कई रोगियों की दृष्टि वापस आयी है.
2024 में 335 कॉर्निया एकत्र किये
अस्पताल कॉर्नियल पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम (एचसीआरपी) के तहत नेत्र बैंक निरंतर प्रगति कर रहा है. अकेले कैलेंडर वर्ष 2024 में, इसने 335 कॉर्निया एकत्र किये, जबकि 2025 में (आज तक) इसने प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए 110 संग्रह दर्ज किये हैं. इस नेक मिशन को और मजबूत करने के लिए नेत्र बैंक व्यक्तियों को अपनी आंखें दान करने का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. प्रतिज्ञा पत्र आइजीएच के नेत्र रोग ओपीडी में उपलब्ध है. जो लोग बदलाव लाना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए यहां आकर संपर्क कर सकते हैं.
आरएसपी ने तकनीकी-आर्थिक मानकों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अगस्त 2025 के दौरान तकनीकी-आर्थिक मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है, जिससे उत्पादकता और दक्षता में नये मानक स्थापित हुए हैं. इस्पात संयंत्र ने 2.533 टन हॉट मेटल प्रति घन मीटर प्रति दिन की अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता दर्ज की, जो अप्रैल 2025 में प्राप्त के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गयी. आरएसपी ने 376 किग्रा/टीएचएम का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ शॉप कोक रेट भी प्राप्त किया, जो जून 2024 में प्राप्त 362 किग्रा के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े से बेहतर है. कोयला-से-हॉट मेटल अनुपात 0.868 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 में दर्ज 0.880 के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्तर को पार कर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
