Sambalpur News: अवैध हथियार, वाहन व कफ सिरप के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार
Sambalpur News: बरगढ़ एसपी की देखरेख में चलाये गये अभियान में अवैध हथियार, कफ सिरप व वाहन के साथ 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Sambalpur News: बरगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रह्लाद सहाय मीणा के प्रत्यक्ष तत्वावधान में शुरू किये अभियान में अवैध हथियार, वाहन, कफ सिरप सहित 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें सोमवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. प्रेसवार्ता में एसपी मीणा ने यह जानकारी दी.
सात पुलिस टीमों ने जिले में कई स्थानों पर की छापेमारी
एसपी ने बताया कि अंचल में कफ सिरप का अवैध कारोबार होने का पता चलने पर जिला पुलिस ने अताबीरा थाना, ग्रामीण थाना, सदर थाना, नगर थाना, बिजेपुर थाना, विशेष स्क्वाड और बरगढ़ के अधिकारियों सहित सात पुलिस टीमों को जिले में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी करने के लिए तैनात किया गया था. अभियान के तहत 15 आरोपियों सहित कफ सिरप की 1500 बोतले, मैगजीन के साथ पांच देसी पिस्तौल, 20 जिन्दा कारतूस, तीन खाली कारतूस, 16 मोबाइल फोन, पांच चार पहिया वाहन सहित 57200 रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
1.बबलू बेहरा (32), राजीव नगर वार्ड नंबर 18, बलांगीर
2. प्रफुल्ल राणा (30), हल्दीटिकरा, अत्ताबीरा, बरगढ़3. तुसार राउतिया (31)
4. बबलू शतपथी (37), बरगढ़5. हरिप्रसाद सेठ (26), अताबीरा, बरगढ़6. अंकुश बल (30) वार्ड नंबर-16, बरगढ़
7. हरदीप सिंह संधु (28), तेलीबंध, रायपुर, छतीसगढ़8. मोहम्मद असरफ (26), तेलीबंध, रायपुर छतीसगढ़
9. सैय्यद अजीम (31), थाना तेलीबंध, रायपुर10. रशीद साह (30), भद्रक11. संबित कुमार परिजा (25), तिरतोल, जगतसिंहपुर12. प्रीतम बिस्वाल (30), टिकनपुर, पटकुरा, केंद्रापाड़ा13. श्रीकांत बेहरा (29), भटली चौक, बरगढ़
14. मनीष उर्फ कालू अग्रवाल (30), एक्राम चौक, बरगढ़15. पिंटू साहू (24), सदर, बरगढ़
राउरकेला : घर की छत ताेड़कर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
सेक्टर-15 पुलिस ने घर की छत तोड़कर चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सेक्टर-15 मलिक बस्ती निवासी पूर्ण चंद्र पटनायक (23) बतायी गयी है. उसके पास से एक सोने की बाली, दो पायल, एक पेंडेंट, तीन मोबाइल फोन, एक कलाई घड़ी और 20,400 रुपये नकद जब्त किये गये हैं. उसे रविवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सुब्रत सेठी नामक व्यक्ति सेक्टर-14बी/160 में रहते हैं. 26 सितंबर की शाम 6:00 बजे वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-19 आइजीएच गये थे. वह रात 8:30 बजे लौटे, तो पाया कि घर का एस्बेस्टस टूटा हुआ था. घर के अंदर जाने पर पता चला कि 21,000 रुपये नकद, सोने की बाली और एक पायल चोरी हो गया है. इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर रविवार को आराेपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से अलग-अलग इलाकों से चोरी हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. आरोपी पूर्ण चंद्र के खिलाफ शहर के कई थानों में चोरी, सेंधमारी और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
